धूमधाम से निकली साई नगर के राजा की विसर्जन यात्रा
ढोल-ताशा, बैंजों व झंकार पथक सहित लेजर शो रहे आकर्षण का केंद्र
* पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे तथा हार्दिक जोशी व प्रवीण पाटिल की रही विशेष उपस्थिति
अमरावती/दि.3 – स्थानीय साई नगर परिसर में साई मंदिर के सामने रोहित देशमुख मित्र मंडल व साईबाबा गणेशोत्सव मंडल द्बारा स्थापित साई नगर का राजा की गणेश प्रतिमा का कल सोमवार 2 अक्तूबर की शाम बडे हर्षोल्हास के साथ विसर्जन किया गया. इस उपलक्ष्य में साई नगर का राजा की भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई. इससे पहले साई नगर का राजा की पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल तथा हार्दिक जोशी (तुझ्यात जीव रंगला फेम) व प्रतिक पाटिल (तुझ्या माझ्या संसाराला आणखी काय हवं फेम) की प्रमुख उपस्थिति के बीच साईनगर का राजा की पूजा-अर्चना करते हुए महाआरती की गई.
इसके उपरान्त शुरु हुई विसर्जन यात्रा में बाभुलगांव ढोल-ताशा, ट्रायगर ग्रुप ढोल-ताशा, सीख बैंजों पार्टी, वाद्य सम्राट पथक तथा नाशिक के झंकार पथक और पुणे के माउली साउंड सहित पुणे के माउली लाइट शो सभी के आकर्षण का विशेष केंद्र रहे. इस समय पूरा परिसर ‘गणपति बाप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयघोष से गुंजायमान हो गया था तथा इस विसर्जन शोभायात्रा में सभी ने बडे ही जल्लोषपूर्ण तरीके से हिस्सा लेते हुए अपने लाडले बाप्पा को अगले वर्ष तक के लिए विदाई दी.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु रोहित देशमुख मित्र परिवार, साईबाबा गणेशोत्सव मंडल व साई क्रीडा मंडल के रोहित देशमुख, अभिजित वडनेरे, पंकज वानखडे, नितीन बनेवार, सचिन भेंडे, हेमंत बाजड, हेमंत मानके, चेतन शिरभाते, प्रशांत देविकार, उदय चौधरी, प्रवीण शेगोकार, चेतन लांबा, दिनेश मणियार, बापूराव तालन, लहाने काका, शुभम बोयत, अजित खालसा, निक्कू खालसा, विजय राहते आदि सहित सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने महत प्रयास किए.