अमरावतीफोटोमहाराष्ट्र

केवल नाम का मजदूर दिवस

अमरावती/दि.01– अपनी श्रम शक्ति के जरिए दुनिया को नया रुप देने का माद्दा रखने वाले श्रमिकों यानी मजदूरों की मेहनत का सम्मान करने के लिए प्रति वर्ष पूरी दुनिया में 1 मई को विश्व मजदूर दिवस मनाया जाता है और इस दिन दुनिया भर में तमाम मंचो के जरिए मजदूरों के अधिकारों को लेकर बडी-बडी बाते भी की जाती है. साथ ही इस दिन सभी मजदूरों को सवैतनिक अवकाश भी देते हुए उन्हें एक दिन सम्मान पूर्ण विश्राम देने की व्यवस्था भी की गई है. ऐसी तमाम बाते पूंजीवादी व्यवस्था में अर्थहीन व तथ्यहीन दिखाई देती है. कुछ इसी तरह का नजारा आज विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर अमरावती शहर के विभिन्न इलाकों में दिखाई दिया. जब मजदूर दिवस रहने के बावजूद भी इसकी जानकारी से पूरी तरह अनजान कई मजदूर अपने पेट व परिवार की जरूरत पूरी करने के लिए चिलचिलाती धूप में तपती सडक पर मेहनत मजदूरी का काम करते नजर आए. जिनके अधिकारों और हक की ओर आज दिन भर के दौरान किसी का ध्यान भी नहीं गया.

(फोटो- शुभम अग्रवाल)

Related Articles

Back to top button