अंजनगांव सुर्जी / प्रतिनिधि दि.25 – तहसील के कापुसतलणी स्थित खेत शिवार में खेत की मोटरपंप बंद रहने से जांच करने के लिए खंबे पर चढे मजदूर को विद्युत प्रवाह संचारित तार का स्पर्श होने से उसकी मौत हो गई.
कापुसतलणी क्षेत्र के रत्नापुर स्थित गजानन पाथरे के खेत का मोटरपंप बंद रहने से उन्होंने काम पर रहने वाले मजदूर अनिल गिरनाले (46, रत्नापुर) को बिजली खंडित क्यो हुई इसका पता लगाने खंबे पर चढकर जांचने के लिए कहा. किंतु विद्युत वाहिनी बंद न होने से गिरनाले को बिजली का जबर्दस्त करंट लगा और वह खंबे से निचे गिर पडे, इस तरह की जानकारी सामने आयी है. उन्हें तत्काल अंजनगांव सुर्जी के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया तब उनकी गंभीर स्थिति को देख स्थानीय डॉक्टरों ने उन्हें उपजिला अस्पताल अचलपुर रेफर किया. किंतु बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उपजिला अस्पताल में इस मजदूर की लाश का पोस्टमार्टम किया गया.