अमरावतीमुख्य समाचार

उल्लेखनीय कार्य करनेवाले शहर के चार पत्रकारों को श्रमिक पत्रकार संघ करेगा सम्मानित

कल अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ का कार्यक्रम

अमरावती/दि. ५-अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से शुक्रवार ६ जनवरी को मराठी पत्रकार दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शहर के चार पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा. पुरस्कार प्रदान करने का यह पहला साल है. अब हर साल यह पुरस्कार दिया जाएगा. राजापेठ पुलिस थाना के पास स्थित अमरावती श्रमिक पत्रकार भवन में सुबह ११ बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिलाधिकारी पवनीत कौर उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल हरणे करेंगे. जिलाधिकारी पवनीत कौर के हाथों शहर के चार पत्रकारों को गौरव पुरस्कार देकर नवाजा जाएगा. चार विविध स्वरूप में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इसमें दैनिक जनमाध्यम पुरस्कृत अनिल कुचे खोज पत्रकारिता पुरस्कार, दैनिक हिंदुस्थान पुरस्कृत पत्रमहर्षि बालासाहब व डॉ.अरूण मराठे प्रभावी पत्रकारिता पुरस्कार, दैनिक विदर्भ मतदार पुरस्कृत ममता एडतकर उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार, और दैनिक प्रतिदिन अखबार व वृत्तकेसरी पुरस्कृत लक्षवेधी पत्रकारिता पुरस्कार का समावेश है. प्रत्येकी ११ हजार रुपए नकद, सम्मानचिह्न, शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, एक साल का बीमा यह पुरस्कार का स्वरूप है. पुरस्कार प्राप्त पत्रकारों के नाम मीडिया क्षेत्र से जुडे़ अधिकारियों की समिति ने चुने है. मराठी पत्रकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ही नाम घोषित कर पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पत्रकारों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान अमरावती श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button