अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कामगार मंत्री फुंडकर ने दी भारतीय परिवार के निवास पर भेंट

अमरावती/दि.19 – राज्य के कामगार मंत्री व अकोला के जिला पालकमंत्री आकाश फुंडकर ने आज अमरावती के दौरे पर रहते समय विधान परिषद सदस्य श्रीकांत भारतीय तथा मनपा के पूर्व सभागृह नेता तुषार भारतीय के साईनगर परिसर स्थित निवासस्थान पर सदिच्छा भेंट दी. इस समय भारतीय परिवार द्वारा मंत्री आकाश फुंडकर का शाल व श्रीफल देकर सत्कार किया गया. साथ ही इस समय मंत्री आकाश फुंडकर ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद साधा.

Back to top button