अमरावतीमहाराष्ट्र

पानी टंकी गिरने से मजदूर की मृत्यु

वरुड /दि.6– तहसील के वडाला ग्राम पंचायत की पुरानी पानी टंकी ढहाते समय अचानक गिर जाने से 30 वर्षीय श्रमिक की मृत्यु हो गई. अन्य श्रमिकों ने भागकर जान बचाई. बुधवार शाम 5 बजे के दौरान यह घटना होने की जानकारी दी गई है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि, मृत मजदूर का नाम आकाश नत्थुजी लोही (30, मोर्शी) है. जलजीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत में नई टंकी बनाई गई है. जिससे पुरानी टंकी तोडी जा रही थी. उस समय टंकी ढह गई. जिसमें आकाश पर बडा हिस्सा मलबे का गिर जाने से उसकी जगह पर ही जान चली गई. जबकि अन्य मजदूरों ने दौडकर अपने प्राण बचाए. इस मामले में पता चला है कि, टंकी गिराने का ठेका अमरावती स्थित ठेकेदार को दिया गया था. बेनोडा पुलिस को खबर लगते ही वह घटनास्थल पहुंची. थानेदार ज्ञानोबा फड के मार्गदर्शन में आगे जांच चल रही है.

Back to top button