अमरावती/दि. 27– गर्ल्स हाईस्कूल चौक के नेक्स लेवल मॉल के पीछे स्थित स्काय टावर की 12 वीं मंजिल से गिरने के कारण एक मजदूर की मृत्यु हो गई. यह घटना गुरुवार को दोपहर में 12.30 बजे के दौरान उजागर हुई. मृतक मजदूर का नाम बेनोडा निवासी सुमीत प्रमोद स्थूल (25) है.
जानकारी के मुताबिक गर्ल्स हाईस्कूल चौक के नेक्स लेवल के पीछे स्काय टावर नामक 12 मंजिला इमारत का काम अंतिम चरण में है. रंगरोगन का काम शेष था. इमारत की रंगरोगन का ठेका दानिश ठेकेदार को मिला था और शुक्रवार से इमारत का यह काम शुरु होनेवाला था. मृतक सुमीत स्थूल ठेकेदार दानिश की तरफ काम पर था. वह रंगरोगन का काम करनेवाला रहने से इमारत को बाहर से कलर मारने का काम वह करनेवाला था. गुरुवार को दोपहर में 12 बजे के दौरान वह स्काय टावर पर पहुंचा. तब ठेकेदार दानिश उसे लिफ्ट से 11 वीं मंजिल पर लेकर गया और गोदाम में कलर की बकेट बाहर निकालने के लिए कहा. सुमित कलर की बकेट लेने के लिए गया. पश्चात वह 12 वीं मंजिल पर पहुंच गया. वहां से नीचे गिरने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. सुमीत को नीचे गिरते देखते ही अन्य मजदूर दौड पडे और उसे अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना की जानकारी गाडगे नगर पुलिस को मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस ने ठेकेदार और काम पर स्थित मजदूरों के बयान दर्ज किए है. आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की गई है.