सेंट्रींग का काम करते समय गिरे मजदूर की मृत्यु
बडनेरा शहर के जुनीबस्ती चंद्रानगर की घटना
अमरावती/दि. 21 – जुनीबस्ती में चंद्रानगर में जारी निर्माणकार्य पर सेंट्रींग का काम करते समय नीचे गिरे मजदूर की मृत्यु हो गई. मृतक मजदूर का नाम सतीश नारायणराव रोकडे (38) है.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव खंडेश्वर तहसील में आनेवाले निंभोरा लाहे ग्राम निवासी सतीश नारायणराव रोकडे (38) नामक मजदूर सेंट्रींग का काम करता था. पिछले 7-8 साल से वह बडनेरा निवासी अमोल काकड (34) नामक ठेकेदार के पास काम पर था. 27 फरवरी 2024 को सुबह 7.30 बजे वह घर से काम पर जाने निकला था. जुनीबस्ती चंद्रानगर में काम शुरु था. वहां उपरी मंजिल पर काम करते समय संतुलन बिगडने से वह नीचे गिर गया. इस कारण उसके सिर पर मार लगने से उसकी मृत्यु हो गई. चंद्रानगर निवासी शहबाजभाई, शारदाबाई के घर के निर्माणकार्य पर आरोपी ठेकेदार अमोल काकड ने कामगार की सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी उपाययोजना न की रहने और लापरवाही बरतने के कारण सतीश रोकडे की मृत्यु हो गई. घटना घटित हुई तब पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की थी. लेकिन जांच पडताल के बाद मृतक की पत्नी माधुरी रोकडे की शिकायत पर पुलिस ने ठेकेदार अमोल रोकडे के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज किया है.