अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत
लालखडी परिसर के मन्नत हॉल के निकट हुआ हादसा

अमरावती/दि.28 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के लालखडी परिसर स्थित मन्नत हॉल के पास से गुजर रहे एक मजदूर को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके उस मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक मजदूर की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. वहीं आरोपी वाहन चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया था. हादसे की सूचना मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार में भिजवाया. मामले की जांच जारी है.