अमरावतीमहाराष्ट्र

बिजली का शॉर्ट लगने से मजदुर की मौत

बेलोरा/दि.09– बांधकाम पर पानी मारते हुए बिजली का शॉर्ट लगने से मजदुर की मौत होने की घटना तलेगांव मोहना में सामने आई. जुबेर शहा नजीर शहा (फजलपूर) यह मृतक का नाम बताया जाता है.

जानकारी के अनुसार जुबेर यह तलेगांव मोहना में घरकुल के बांधकाम पर पानी मारने का काम कर रहा था. बांधकाम से लगकर ही विद्युत तार गया था. पानी मारते हुए उसे बिजली के तारों के संपर्क में आने से शॉर्ट लग गया. इस घटना से उसकी मौत हो गई. इस प्रकरण में आसेगांव पूर्णा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच एएसआई राजू काले व्दारा शुरू की गई.

Back to top button