अमरावतीमहाराष्ट्र

खेत में मजदूर ने फांसी लगाई

धारणी /दि.8 तहसील के ग्राम भुलोरी निवासी ग्रामीण कारीगर तथा खेत मजदूर मणीराम जांबेकर ने घर के पीछे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसानों के बाद अब खेत मजदूरों की आत्महत्या का सिलसिला शुरू हुआ है. धारणी से 18 किमी दूरी पर स्थित भुलोरी गांव में घर के पीछे फांसी लगाकर मणीराम चिरोंजीलाल जांबेकर (60) ने आत्महत्या की. आर्थिक तंगहाली से उसने आत्महत्या करने की जानकारी ग्रामवासियों ने दी. सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल कास्देकर और विक्की दूरने ने पंचनामा किया. पीआई अशोक जाधव के मार्गदर्शन में जांच जारी है. खेत मजदूर की आत्महत्या की शायद यह पहली ही घटना होगी.

Back to top button