अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेलघाट में राष्ट्रीय उद्देश्य से न आयोजित हो कामगार विभाग के कार्यक्रम

विधायक राजकुमार पटेल ने कामगार आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.18 – आदिवासी बहुल मेलघाट विधानसभा क्षेत्र की धारणी व चिखलदरा तहसीलों में कामगार विभाग की विविध योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच दिखाते हुए कुछ मौका परस्त राजनीतिक लोगों द्वारा कारखानों का आयोजन करते हुए अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही भोले-भाले आदिवासी मजदूरों से अवैध वसूली करते हुए उनका आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है. अत: ऐसे तमाम गैर कानूनी कृत्यों को तुरंत बंद कराया जाये. इस आशय की मांग मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल द्वारा की गई है.
इस संदर्भ में कामगार आयुक्त के नाम पत्र जारी करते हुए विधायक राजकुमार पटेल ने कहा कि, कामगार विभाग की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन खुद कामगार आयुक्त कार्यालय की ओर से किया जाना चाहिए और किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संगठन को इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए, बल्कि यदि किसी के भी द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, तो संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.

Related Articles

Back to top button