कोंडेश्वर रोड के कारखाने पर कामगार निरीक्षक का छापा
तीन बाल कामगार मिले, व्यापारी पर मामला दर्ज
अमरावती /दि. 16– बाल कामगारों को काम पर रखना अपराध है. इसके बावजूद अनेक व्यवसायी अपने यहां बाल कामगार रखते है. मिली जानकारी के आधार पर कामगार निरीक्षक ने आज कोंडेश्वर रोड स्थित पंचारे ब्रिक्स कारखाने पर छापा मारकर तीन बाल कामगारों को मुक्त किया और कारखाने के संचालक अनिल सूर्यभान पचारे (36) के खिलाफ बडनेरा थाने में मामला दर्ज किया.
जानकारी के मुताबिक कामगार उपायुक्त कार्यालय के निरीक्षक शिवराज मारुती नेने (49) ने अपने दल के साथ बुधवार को दोपहर 12.30 बजे के दौरान कोंडेश्वर रोड स्थित पंचारे ब्रिक्स पर छापा मारा. तब वहां तीन बाल कामगार काम करते दिखाई दिए. शासन निर्णय का उल्लंघन रहने से शिवराज नेने ने बडनेरा थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने पंचारे ब्रिक्स के संचालक अनिल पचारे के खिलाफ बीएनएस की धारा 146 सहित नाबालिगों के संरक्षण कानून 2015 की धारा 75, 79 के तहत मामला दर्ज किया है.