करंट लगने से मजदूर की मौत
राजापेठ थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी की घटना
* मृतक मजदूर वनारसी ग्राम का रहने वाला
अमरावती/दि.15- निर्माणकार्य स्थल पर काम करते समय करंट लगने से एक 40 वर्षीय मजदूर की मृत्यु हो गई. यह घटना राजापेठ थाना क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी के पास डॉ. ढोले के अस्पताल के पास जारी निर्माणकार्य स्थल पर रविवार को दोपहर में घटित हुई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों व रिश्तेदारों ने जोरदार हंगामा मचाते हुए संबंधितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर इन कैमरा पोस्टमार्टम करने की मांग की. इस कारण आज सुबह मृतक का इन कैमरा पोस्टमार्टम हुआ.
जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर का नाम वनारसी ग्राम निवासी अमृत भाऊराव तायडे (40) है. बताया जाता है कि अमृत तायडे डॉ. ढोले के अस्पताल के पास जारी निर्माणकार्य स्थल पर मजदूरी का काम करता था. रविवार को भी वह दोपहर के समय काम कर रहा था. तब मूसलाधार बारिश शुरू होने से कुछ देर के लिए काम रोक दिया गया. इस दौरान मजदूर अमृत लाईट लगाने के लिए गया तब बिजली का करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना से वहां काम करने वाले अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. अमृत तायडे को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया. इस घटना की जानकारी परिजनों और रिश्तेदारों को मिलते ही वे तत्काल अमरावती आ पहुंचे. उन्होंने इस घटना को लेकर लापरवाही बरतने वाले संबंधितों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. जब तक संबंधितों पर कार्रवाई नहीं की जाती. तब तक शव ताबे में न लेने और इन कैमरा पोस्टमार्टम करने की मांग की. आखिरकार सोमवार को सुबह 10.30 बजे मृतक का इन कैमरा पोस्टमार्टम किया गया. राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की है.