अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गडगडेश्वर प्रभाग में सफाई के अभाव में नागरीकों के स्वास्थ से खिलवाड

सफाई ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत से 10 साल से क्षेत्र के नागरिक त्रस्त

* एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर नागरीकों की भूख हडताल की चेतावनी
* पत्रकार परिषद में महेंद्र नामदेवराव सरकटे सहित अन्यों ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 8 – मनपा क्षेत्र के गडगडेश्वर प्रभाग क्रमांक 5 के माताखिडकी, आनंद नगर, गांधी आश्रम के नागरीक पिछले 10 साल से स्वच्छता के अभाव में बारिश के इस मौसम में संक्रामक बीमारी और मच्छरो के प्रकोप से त्रस्त हो गए है. संबंधित ठेकेदार के खिलाफ अनेक बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने और ठेकेदार की गुंडागर्दी से नागरीक काफी परेशान है. संबंधित ठेकेदार का ठेका रद्द कर उसकी जांच करने की मांग क्षेत्र के वरिष्ठ नागरीक महेंद्र नामदेवराव सरकटे ने आज मराठी पत्रकार संघ में आयोजित पत्रकार परिषद में की है. एक सप्ताह के भीतर कोई कार्रवाई न होने पर परिसर के नागरीकों के साथ भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी भी उन्होंने दी है.
पत्रकार परिषद में बताया गया कि, गडगडेश्वर प्रभाग के माताखिडकी, आनंद नगर, गांधी आश्रम परिसर के नागरीक नियमित साफसफाई के अभाव में पिछले 10 साल से काफी परेशान हो गए है. स्वच्छता ठेकेदार राजेश गुप्ता नागरीकों के स्वास्थ के साथ खिलवाड कर रहा है और मनपा अधिकारी व गुंडो के आशीर्वाद से स्वच्छता का ठेका संभालता है. गुंडो की सहायता से नागरीकों पर दबाव लाकर पुलिस में भी झूठी शिकायत करने का प्रयास करता है. साफसफाई बाबत 12 मार्च को तत्कालीन मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें बताया गया था कि, परिसर की नालियां, संडास और आवाजाही के मार्ग की सफाई नहीं होती. अंबा नाले में शहर का बहनेवाला पानी कचरे के कारण रुक जाता है और गंदे पानी से मच्छरो की पैदावार होती है. बारिश के इस मौसम में क्षेत्र के नागरीक डेंगू, मलेरिया की चपेट में आए है. अब तक करीबन 50 से 60 लोग बीमार पडे है. फिर भी मनपा के अधिकारी और ठेकेदार आकर नहीं देखते. पिछले 6 माह से मनपा के कर्मचारियों ने दवाईयों का छिडकाव भी नहीं किया है. जिससे चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है. मानसून के पूर्व मनपा के कर्मचारी अंबा नाले का कचरा बुलडोजर की सहायता से निकालकर वहीं पर ढेर लगाकर रख देते है. वर्तमान में 300 से 400 ट्रक कचरा पडा है. कचरा उठाने की मांग को लेकर अब तक 10 से 15 बार मनपा आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. ठेकेदार राजेश गुप्ता सफाई को लेकर काफी अनियमितता बरतते है. 10 साल से यह सिलसिला जारी है. परिसर के किसी भी घर में घंटा गाडी भी कचरा लेने के लिए नहीं आती. इस गंभीर प्रश्न को लेकर उपायुक्त माधुरी मडावी से भी 31 जुलाई को मुलाकात की गई. लेकिन उनके द्वारा भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रभाग के झोपडपट्टी के नागरीक परिसर में फैली गंदगी की वजह से डेंगू और मलेरिया से त्रस्त है. इस कारण अब यदि क्षेत्र के नागरीकों द्वारा मनपा प्रशासन की तरफ से संबंधित ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो एक सप्ताह बाद भूख हडताल पर बैठने चेतावनी सरकटे ने दी है. पत्रकार परिषद में बापुराव तालन, प्रताप काले, प्रशांत बांबल, राजेश्वर घोरमाडे, सुरेश राणे, काले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button