अमरावती

सरकारी कार्यालयों के स्वच्छता गृह में सफाई का अभाव

शौचालय में बदबू और अस्वच्छता

* सफाई कर्मचारी का अभाव
चांदूर रेलवे/दि. 7– स्थानीय ग्रामपंचायत, नगर पालिका, तहसील, उपविभागीय कार्यालय यह सभी सरकारी कार्यालय आम जनता के लिए स्वच्छता संदेशवाहक के रूप में काम करते हैं. लेकिन इन सभी कार्यालयों में स्वच्छतागृह में सफाई का अभाव देखा जा सकता है. यहां बने शौचालय की फर्श खराब और बदबू से कर्मचारियों के साथ कार्यालयों में आने वाली जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है. अधिकारियों के लिए अलग से सुविधा रहने के कारण आम नागरिकों को इस समस्या का सामना करना पडता है.

चांदूर रेलवे शहर के सभी सरकारी कार्यालयों में अस्वच्छता का आलम है. यहां बने शौचालय में बदबू और बेसिंग में लगे नल टूटे हुए है साथ ही सुरक्षित रहे नल पानी के अभाव में शोभा की वस्तु बने हुए है. जो नल टूटे हुए है उसमें से बहते पानी के कारण शौचालय जलमग्न रहता है और यहां लघुशंका के लिए आनेवाले नागरिकों को गिरने का डर भी रहता है. साथ ही उन्हें गंदगी और बदबू का सामना करना पड़ता है. कुछ कार्यालयों में बने शौचालय बंद अवस्था में है और कुछ शौचालयों को ताले लगाकर रखे जाते है. अधिकारियों को विशेष सुविधा रहने से आम नागरिकों को हो रही समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जाता. इसके अलावा अनेक शासकीय कार्यालय में महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पडता है. इन शासकीय कार्यालयों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को इस समस्या से हर दिन परेशान होना पडता है. इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों व्दारा इस ओर अनदेखी की जाती है. सभी सरकारी कार्यालयों में स्थित शौचालयों की नियमित साफ-सफाई के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति का प्रस्ताव अधिकारियों व्दारा प्रशासन के जरिए राज्य शासन को भेजने की मांग नागरिकों व्दारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button