अमरावती

पलसवाडा पुनर्वास में मुलभूत सुविधाओं का अभाव

डॉ.अनिल बोंडे ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/ दि.27– वरुड तहसील के पलसवाडा पुनर्वास में मुलभूत सुविधाओं का अभाव है, यहां पर आवश्यक सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष डॉ.अनिल बोंडे ने जिलाधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि, वरुड तहसील के पलसवाडा पुनर्वास में सरकार की ओर से 133 प्लॉट मंजूर कर यहां रहने वाले लोगों को पट्टे वितरित किये गए है, लेकिन अब तक पलसवाडा पुनर्वास गांव में नागरी सुविधाओं का एक भी काम नहीं हुए हैं. पुनर्वास में साफसफाई नहीं रहने से बिच्छू, सांप जैेसे जहरिले जीव जंतुओं का संचार रहने से लोगों की जान का खतरा बन गया है. इसलिए यहां पर बिजली, पानी, जलापूर्ति, रास्ते व नालियों का काम तत्काल श्ाुरु करने की मांग की गई है.

Back to top button