अमरावती

अंजनगांवसुर्जी उपजिला अस्पताल में डॉक्टर्स व कर्मचारियों का अभाव!

भोई समाज महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक मोरे द्वारा रिक्त पद तुरंत भरने की मांग

अंजनगांव सुर्जी- दि.19  यहां के उपजिला अस्पताल में डॉक्टर व कर्मचारियों के पद रिक्त होने के कारण मरीजों को हो रही असुविधा के चलते रिक्त पद तुरंत भरे जाने की मांग भोई समाज महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक मोरे ने की है.
उपजिला अस्पताल में दैनंदिन मरीजों की संख्या में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है. जिसके चलते कार्यरत वैद्यकीय अधिकारियों पर काम का बोझ अधिक बढ़ा है. फिलहाल अस्पताल की साफसफाई की ओर भी दुर्लक्ष हो रहा है. क्योंकि यहां पर सफाई कर्मचारी नहीं, वैद्यकीय अधिकारी कम होने के कारण मरीजों को उचित सेवा नहीं मिल पा रही है. ऐसी अनेक असुविधाओं को सामना मरीजों को करना पड़ रहा है. उपजिला अस्पताल में 12 पद रिक्त होने के कारण कौन सा काम किसने करना चाहिए, ऐसा प्रश्न निर्माण होने की बात अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. अमोल नालट ने कही. उन्होंने कहा कि इस बारे में वरिष्ठों को पत्रव्यवहार देने के बावजूद भी मांग पूरी न होने के कारण यह स्थिति है. गत सप्ताह में हुई बारिश के कारण संपूर्ण बिजली बंद पड़ने के कारण पंखे व उपकरण जलने से उनकी दुरुस्ती करना, वायरींग बदलने व पर्यायी व्यवस्था कर अंधेरा दूर करना पड़ा है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के जिला शल्यचिकित्सक, उपसंचालक ने इस ओर ध्यान देने व तुरंत इस अस्पताल की सभी सुविधा सहित रिक्त पद भरने की मांग उपजिला अस्पताल कृति समिति कार्याध्यक्ष, भोई समाज महासंघ जिलाध्यक्ष अशोक मोरे, शिवदास मते, बंडू मेश्रे, पं.स. पूर्व उपसभापति महेश खारोले, रमेश सुरजुसे, गणेश रोंगे, मिलिंद गोतमारे, विश्वास बुढलकर, बपापुराव बालापुरे, रामचंद्रसिंह यादव, नीलेश बारब्दे, राजकुमार मिसलकर, अमोल गोबरे ने ेक निवेदन द्वारा की है.

Back to top button