अमरावतीमहाराष्ट्र

बांधकाम कामगार केंद्र पर सुविधा का अभाव..!

आराम करने के लिए मजदूरों को बैठना पडता हैं कचरे के ढेर पर

नांदगाव खंडेश्वर/दि.7 – तहसील के मजदूर सुविधा केंद्र पर इन दिनों सुविधाओं का भारी अभाव नजर आ रहा हैं. जहां ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मजदूरों के लिए रुकने की जगह से लेकर पीने के पानी की सुविधा भी नहीं हैं. दूर क्षेत्र से आने वाले मजदूरों को पानी के लिए तरसना पड रहा हैें. वहीं बारिश के दिनों में रुकने के लिए उचित जगह भी यहां नहीं दिखाई पड रही हैं.
बांधकाम मजदूर व अन्य कामगार कल्याणकारी मंडल में रोज सैंकडो ंकी संख्या में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूर सुविधा केंद्र पर आते हैं. मजदूरों के शैक्षणिक स्कॉलरशिप के लिए, विवाह क्लेम, प्रसूती क्लेम, पुस्तक के लिए परेशानी दूर करने के लिए आते हैं. मगर जिले के एकमेव जिला कामगार केंद्र पर सुविधा का अभाव बडी संख्या में दिखाई देता हैं. यहां आने वाले मजदूरों को विविध क्लेम के लिए खिडकी के सामने लगाई पर लगना पडता हैें. उस सेड के सामने बडे प्रमाण पर कचरा फैला हुआ रहता हैं. उसी स्थान पर मजदूरों को बैठकर इंतजार करना पडता हैं. अनेक शहर व गांव में मेहनत कर काम करने के लिए मगर किसी भी सुविधा दिखाई नहीं देती हैं. सादा पीने का पानी भी यहां उपलब्ध नहीं होता हैं. लाखों रुपयों की निधी कामगर मंडल के पास आती हैं मगर मजदूरों के लिए पानी जैसी मूलभूत सुविधा से भी वे वंचित रखने का काम जिला कामगार अधिकारी कर रहे हैं. लाईन में रहने वाले मजदूरों में वाद-विवाद होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता हैं. क्योंकि हर कोई अपने गांव से वापस जाना पडता हैं. जिसके कारण मजदूरों को लगता हैं कि मेरा काम अच्थे से हो जाना चाहिए. जिसके चलते किचन सेट के लिए टोकन पध्दती से सूची लगाई जाती हैं. इसी प्रकार विविध क्लेम के लिए आने वाले मजदूरों की सूची भी संबंधित खिडकी पर लगानी चाहिए. मर्यादित लाभार्थियों की सूची रहना यह संभव हो सकता हैं. ऐसा यहां उपस्थित होने वाले मजदूरं में चर्चा हैं.

 

Related Articles

Back to top button