अमरावती

जिले में आपूर्ति के अभाव वैक्सीन की किल्लत

अमरावती तहसील में सर्वाधिक 32.85

  • चिखलदरा तहसील में सबसे कम 6.92 फीसदी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – जिले में नियमित रुप से वैक्सीन की आपूर्ति नहीं किए जाने की वजह से आधे से अधिक टीकाकरण केंद्र बंद ही रहते है. वैक्सीन की किल्लत के चलते टीकाकरण अभियान को ब्रेक लग रहा है. फिलहाल जनसंख्या की तुलना में 22.24 प्रतिशत ही टीकाकरण हो पाया है. जिले में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 96 हजार 323 तक पहुंच गई थी तथा 1,558 मौते हुई थी. जिसमें हर 30 नागरिको में एक व्यक्ति कोरोना ग्रस्त पाया गया. ऐसे समय में कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक लगाने हेतु टीकाकरण अभियान प्रमुख उपाय है. किंतु नियमित रुप से वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
जिले में मांग की तुलना में अब तक आधी ही वैक्सीन की खेप प्राप्त होने की वजह से अभियान नियमित रुप से नहीं चलता दिखाई दे रहा है. जिले में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी व पांच चरणों में टीकाकरण का कार्य चल रहा है. अब तक 7,89,333 नागरिकों का टीकाकरण किया जा चुका है. अब तक 6,96,840 डोज प्राप्त हुए है. जिसमें 5,41,330 कोविशिल्ड तथा 1,55,510 कोवैक्सीन का समावेश है. जिले में साधारणत: 110 टीकाकरण केंद्र है.

  • इस प्रकार है चरणबद्ध टीकाकरण

जिले में हेल्थकेयर वर्कर 35,466, फ्रंटलाइन वर्कर 56,162 इसके अलावा 18 से 44 उम्र के 1,18,581, 45 से 59 उम्र के 2,42,424 व 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2,55,162 जेष्ठ नागरिक का अब तक टीकाकरण किया गया है. वैक्सीन की हमेशा ही किल्लत रहने की वजह से अमरावती, अचलपुर व वरुड तहसील के केंद्रों के सामने सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी दिखाई देती है.

  • टीकाकरण में पुरुष सबसे आगे

रविवार तक किए गए टीकाकरण अभियान में सबसे आगे पुरुष ही दिखाई दिए. जिसमें 3,76,168 पुरुष व 3,29,770 महिलाओं का टीकाकरण किया गया. इसके अलावा 75 तृतीयपंथियों ने भी वैक्सीन ली. अमरावती शहर में 1,56,914 पुरुष व 1,35,750 महिलाओं ने व वरुड तहसील में 39,340 पुरुष व 28,6523 महिलाओं का टीकाकरण किया गया.

  • प्राप्त हुई वैक्सीन 7,07,795

पहला डोज 5,27,987
दूसरा डोज 1,79,808

  • प्राप्त वैक्सीन 6,96,840

कोविशिल्ड 5,41,330
कोवैक्सीन 1,55,510

तहसील निहाय टीकाकरण की स्थिति
11 जुलाई तक
तहसील      प्राप्त वैक्सीन      प्रतिशत
अचलपुर         43,130           14.16
अमरावती       2,92,692        32.85
अंजनगांव       30,214           17.70
भातकुली         47,283          31.93
चांदूर बाजार    33,608           16.64
चांदूर रेल्वे       22,194           21.60
चिखलदरा       9,726              6.92
दर्यापुर            37,629           20.12
मोर्शी              30,011           15.53
नांदगांव खं.     24,483          15.36
तिवसा            29,242           26.36
वरुड               59,998          25.22
कुल               7,06,013        22.24

Related Articles

Back to top button