अमरावती/दि.28- दर्यापुर निवासी प्रतिष्ठित नागरिक व व्यवसायिक बजरंगलाल हरीकिसन झंवर का 62 वर्ष की आयु में गत रोज अल्प बीमारी के चलते निधन हो गया. दु:ख की इस घडी में अपनी भावनाओं पर काबू पाते हुए झंवर परिवार ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने का फैसला किया और स्व. बजरंगलाल झंवर का मरणोपरांत देहदान करने का निर्णय लिया. जिसके पश्चात स्व. बजरंगलाल झंवर की पत्नी तथा दो पुत्र विजय व श्याम द्वारा डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल पहुंचकर देहदान की प्रक्रिया पूर्ण करायी गई.
इस समय दर्यापुर कृषि उत्पन्न बाजार समिती के निर्माण सभापति अशोक मोहता, अशोक मूंधडा, गिरीश राठी, अमीत प्रवीण पनपालिया, भगीरथ सोनी, माहेश्वरी भवन के संचालक जयप्रकाश भूतडा, निलेश राठी, नंदकिशोर राठी, रमेश राठी, रमेश पनपालिया, हरीना फाउंडेशन के गजानन देशमुख, निलेश कोरडे, रामेश्वर मालपानी, दत्ता कुंभारकर व संतोष मिसाल आदि उपस्थित थे. सभी के द्वारा स्व. बजरंगलाल झंवर को भावभीनी श्रध्दांजलि दी.
वहीं पीडीएमसी अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस देहदान का स्वीकार करते हुए झंवर परिवार की इस सदाशयता की सराहना की गई.