अमरावती/दि.24 – अंबागेट स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी के नाम से चलाए जा रहे पोली-भाजी केंद्र में 26 जनवरी को प्रजासत्ताक दिन के उपलक्ष्य में तील-गुड के लड्डूओं का वितरण पोली-भाजी केंद्र संचालक विट्ठलराव सोनवलकर व्दारा किया जाएगा. विट्ठलराव सोनवलकर व्दारा अंधजन, दिव्यांगों व जरुरतमंदों को हर साल प्रजासत्ताक दिन, स्वतंत्रता दिवस, महाराष्ट्र दिन व अन्य त्यौहारों पर मिष्ठान का वितरण किया जाता है.
हाल ही में मकर संक्रांति का त्यौहार मनाया गया. जिसमें 26 जनवरी को जरुरतमंदों को तील-गुड वितरण का निर्णय पोली-भाजी केंद्र संचालक विट्ठलराव सोनवलकर ने लिया है. विट्ठलराव सोनवलकर ने एक दशक पूर्व केवल 2 रुपए में पोली-भाजी केंद्र की स्थापना की थी. मात्र 2 रुपए में विट्ठलराव सोनवलकर ने जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाया था. अन्नछत्र के माध्यम से शहर के अस्पतालों में उपचार ले रहे मरीजों के रिश्तेदारों को भी भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाता है तथा त्यौहारों व राष्ट्रीय त्यौहारों पर भी विट्ठलराव सोनवलकर व्दारा जरुरतमंदों को मिष्ठान का वितरण किया जाता है.