अमरावती/दि.19– शिक्षक कालोनी स्थित कल्पना सुनील मालाणी के निवासस्थान पर 7 सितंबर को सभी सखियों ने कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया. सर्वप्रथम भगवान राधाकृष्ण की पूजा-अर्चना कर झूले में बैठे लड्डू गोपाल को झुलाते हुये भजन गाये और झूला झुलाया. जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में नंदोत्सव मनाया गया.इस अवसर पर जय गुरुदेव मंडल, देशपांडेवाडी की सखियों ने एक से बढ़कर एक संगीतमय भजनों की प्रस्तुति कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मालाणी निवासस्थान पर आयोजित नंदोत्सव में, राजस्थानी हितकारक महिला मंडल अध्यक्ष, उर्मिला कलंत्री ने कान्हाजी के आगमन का सुमधुर सुर में स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
कनक महिला मंडल की सदस्या सरोज शर्मा, कल्पना मालाणी, उर्मिला कलंत्री, शीला बिजवे, मेघाताई, दीपा ओझा, प्रेमिला यादव, सुनीताताई, समताताई, शोभाताई इन सभी ने एक से बढ़कर एक ‘तुझे श्याम कहूं या गोपाला, यशोमति का नटखट लाला, हे नटवर नागर नंदा, सबसे तेरा रूप निराला, यशोदा मां के हुयो लाल, बधाई सारा भक्ताने’ ऐसे एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुति कर कृष्ण की नगरी मथुरा को प्रत्यक्ष साकार कर दिया. भगवान श्रीकृष्ण को छप्पनभोग का प्रसाद अर्पित किया. इस अवसर पर शोभा डागा, शीला शर्मा, लीला शर्मा, कमला मालाणी, दुर्गा हेडा, संगीता शर्मा, मंगला तापडिया, रीना अग्रवाल, इंदू अग्रवाल, अलका काकडे, हितांशी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति थी. नंदोत्सव में सभी भक्तों को कमला मालाणी ने कान्हा के जन्मदिन पर बधाइयां बांटीं. हिमांशी अग्रवाल की राधा की भूमिका की सभी ने सराहना की. नटखट राधा ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया. सखियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये. ‘किती सांगू मी सांगू कुणाला, आज आनंदी आनंद झाला’ इस गीत पर सभी सखियों ने डांडियां खेलकर समां बांधा. भगवान राधाकृष्ण की आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. सभी भक्तों ने भजन का आध्यात्मिक आनंद प्राप्त कर भगवान श्रीकृष्ण को वंदन किया.