अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

22 को शहर में हर ओर बंटेंगे ‘लड्डू ही लड्डू’

राणा दम्पति द्वारा हनुमान गढी पर बांटे जाएंगे 11 लाख लड्डू

* पूर्व मंत्री जगदीप गुप्ता की ओर से होगा शहर में 5 हजार किलो के लड्डू का वितरण
अमरावती/दि.9 – आगामी 22 जनवरी को आयोध्या में नवनिर्मिति श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लोकार्पण व श्रीरामलला विराजमान की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा का समारोह आयोजित होने जा रहा है. जिसे लेकर देश भर में जबर्दस्त उत्साहवाला माहौल है और 22 जनवरी को देश भर में ‘राम दीपावली’ मनाये जाने की तैयारी की जा रही है. जिससे अमरावती शहर भी अछूता नहीं है तथा अमरावती शहर में भी 22 जनवरी के लिए हर कोई व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहा है. इसी के तहत अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा भानखेडा मार्ग स्थित हनुमान गढी पर 11 लाख लड्डू वितरीत करने की घोषणा की गई है. वहीं पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता एवं मित्र परिवार द्वारा 22 जनवरी को शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर 5 हजार किलो लड्डू वितरण करने की बात कही है. इसके साथ ही अन्य कई धार्मिक, सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी अपने-अपने स्तर पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर मिष्ठान्न व महाप्रसाद वितरण करने का नियोजन किया जा रहा है. जिसके चलते वे तय है कि, आगामी 22 जनवरी को शहर में पूरा दिन हर ओर जमकर लड्डू बंटेंगे.
उल्लेखनीय है कि, 22 जनवरी को ऐतिहासिक व अविस्मरणीय बनाने हेतु सनातनी हिंदू समाज ने अलग-अलग स्तर पर विभिन्न तैयारियां चल रही है. जिसके लिए अभी से ही तमाम नियोजन शुरु हो चुके है. वहीं सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा तथा पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता व मित्र परिवार द्वारा 22 जनवरी को बडे पैमाने पर लड्डू बांटने की हाल ही में अधिकारिक रुप से घोषणा की गई है. जिसके तहत राणा दम्पति द्वारा भानखेडा रोड स्थित हनुमान गढी पर 11 लाख लड्डू बांटने की बात कही गई है. वहीं पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता व मित्र परिवार द्वारा शहर के प्रत्येक चौक-चौराहे पर 5 हजार किलो लड्डू बांटने की घोषणा की गई है. जिसके लिए अभी से ही तैयारी भी शुरु कर दी गई है और इतने बडे पैमाने पर लड्डू बनाने के लिए आचारी बुक करने के साथ ही बेसन व शक्कर सहित सूखे मेवे की खरीदी शुरु हो गई है. इसके साथ ही यह भी तय है कि, 22 जनवरी को शहर के सभी राम मंदिरों व हनुमान मंदिरों सहित अन्य सभी मंदिरों में भी प्रसाद के तौर पर मेवे व मिष्ठान्न का वितरण होगा. साथ ही कई सामाजिक व स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी 22 जनवरी के लिए लगभग इसी तरह की तैयारियां की जा रही है. जिसके चलते 22 जनवरी को राम मंदिर के लोकार्पण तथा राम मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा उपलक्ष्य में शहर में हर ओर मिठाईयों से भरपूर ‘राम दीपावली’ मनती दिखाई देगी.

Related Articles

Back to top button