आराधना शोरुम में लाडली बहन उपहार योजना
10 लाडली बहनों को मिलेगी 2100 रुपए की साडी फ्री
अमरावती/दि. 2– आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल में लाडली बहना उपहार योजना शुरु की गई है. यह योजना आराधना के जवाहर रोड स्थित प्रतिष्ठान और बिजीलैंड में स्थित होलसेल शापिंग मॉल में उपलब्ध है.
उल्लेखनीय है कि, शादी-विवाह के कपडों के भव्य शोरुम आराधना में लाडली बहन उपहार योजना शुरु की गई है. इसके तहत प्रत्येक एक हजार रुपए की खरीदी पर एक लकी कूपन दिया जाएगा. इस कूपन के आधार पर प्रतिदिन एक लकी ड्रॉ निकाला जाएगा और 10 लाडली बहनों को 2100 रुपए की साडी फ्री में दी जाएगी. इसके साथ ही हर माह सभी कूपनों के आधार पर एक बम्पर लकी ड्रॉ निकाला जाएगा. जिसमें लाडली बहनों के लिए 10 बम्पर उपहार रखे गए है. इन उपहारों में कार, दोपहिया, फ्रिज, एसी, माइक्रोवेव ओवन और वाशिंग मशीन शामिल है.
विदित हो कि, आराधना के दोनों प्रतिष्ठानों में बनारसी शालू, डिजाइनर साडियां, घाघरा, ओढनी, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, रेडीमेड कोट, टीन एज वियर, किड्स वियर, शर्टिंग-सूटिंग आदि उपलब्ध है. आराधना संचालकों ने नागरिकों से इस ऑफर का लाभ उठाने की अपील की है.