लाडली बहना के बढे हुए 99 हजार वोट निर्णायक!
पिछले विधानसभा और इसी वर्ष की लोकसभा चुनाव की तुलना में
* महिलाओं के 12 फीसद बढे मतदान का करिश्मा
अमरावती/दि.26 – विधानसभा चुनाव के शनिवार को घोषित नतीजों के पश्चात कहा जा रहा था कि, लाडली बहनों के खातों में राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह पहुंचाया गया अनुदान महायुति सरकार को न केवल तार गया, बल्कि अभूतपूर्व बहुमत से सरकार पुन: सत्तासीन हो रही है. अमरावती जिले में भी महिलाओं के बढे हुए 12 प्रतिशत वोटींग से भी यही अंदाज पुख्ता हो रहा है. जिले में पिछले विधानसभा एवं गत अप्रैल के लोकसभा चुनाव की तुलना में महिलाओं का 12 फीसद मतदान अधिक हुआ. जिसने चुनाव नतीजों ने निर्णायक भूमिका निभाई. यहां स्मरण करा दे कि, अगला चुनाव जब होगा, तब विधानसभा में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. अर्थात 300 सीटों का सदन रहने पर लगभग 90 से 100 विधायक महिलाएं रहेगी.
* वातावरण का परिणाम
अगस्त माह से एकनाथ शिंदे सरकार ने लाडली बहना योजना शुरु कर सीधे आवेदन करने वाली महिलाओं के बैंक खाते में 1500-1500 रुपए भेजना शुरु कर दिया था. जिससे मतदान के दिन समस्त जिले में महिलाएं बडी संख्या में वोटिंग करने बाहर निकली. एक-दूसरे को साथ लेने की उनकी आदत भी जिले में मतदान का प्रतिशत बढा गई. उसमें भी महिलाओं का मतदान 10 से 12 प्रतिशत और कही-कही इससे भी अधिक मात्रा में बढा.
* 2019 में 6.79 लाख
आंकडें बताते हैं कि, 2019 के विधानसभा चुनाव में जिले में वोटर्स की संख्या 24 लाख 49 हजार 60 थी. जिसमें 12 लाख 59 हजार 647 पुरुष और 11 लाख 89 हजार 374 महिलाएं थी. इनमें से केवल 6 लाख 79 हजार महिलाओं ने ही वोट डाला था. जबकि इस बार महिलाओं का सभी 8 विधानसभा स्थानों का मतदान का आंकडा 7.99 लाख तक पहुंचा.
* इस बार के आंकडें
जिले में विधानसभा के लिए घोषित अंतिम मतदाता सूची के अनुसार 25 लाख 46 हजार से अधिक वोटर्स रहे. उनमें महिलाओं की संख्या 12 लाख 52 हजार 680 थी. जिसमें से 7 लाख 99 हजार 847 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राजनीतिक जानकार कह रहे हैं कि, महिलाओं के इस बढे हुए मतदान की वजह से शिंदे सरकार और महायुति को दोबारा सत्ता प्राप्त हुई.
* लाडली बहनों को अब 2100 की प्रतीक्षा
विधानसभा चुनाव में महायुति ने वादा किया कि, लाडली बहना योजना में राशि बढाकर 2100 रुपए प्रतिमाह मिलेंगे. वहीं कांग्रेस ने यह राशि 3 हजार कर देने का वादा किया था. सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रचार दौरान सभाओं में उल्लेख किया था कि, दिसंबर माह से लाडली बहना की रकम बढा दी जाएगी. जिससे अब महिलाओं को लाडली बहना में 1500 की बजाय 2100 रुपए खाते में आने का इंतजार हो रहा है.