अमरावतीमहाराष्ट्र

अभिनंदन बैंक में 200 रूपए में लाडली बहन का खाता

न्यू कॉटन मार्केट शाखा का वर्धापन दिवस

अमरावती/दि.2– अभिनंदन बैंक की न्यू कॉटन मार्केट शाखा के 15 वें वर्धापन दिवस उपलक्ष्य सरकार की लाडली बहन योजना हेतु मात्र 200 रूपए में खाता खोलने की सुविधा दी गई है. इस समय बैंक के अध्यक्ष विजय बोथरा, तहसीलदार विजय लोखंडे, मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे, शाखा के पालक संचालक नवीन चोरडिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवाजी देठे प्रमुखता से उपस्थित थे. संचालन मंदार कुलकर्णी ने किया. विजय बोथरा के 20 वर्षो से अध्यक्ष पद बखूबी संभालने के लिए सम्मानित किया गया. शाखा प्रबंधक मंदार कुलकर्णी और सभी कर्मचारियों का शाखा को 2023-24 वर्ष का श्रेष्ठ पुरस्कार हेतु सत्कार किया गया. इस समय सर्वश्री अभिनंदन पेंढारी, नंदकिशोर अंबाडकर, सचिन चर्जन, पदम देवडा, श्रीधर डहाके, गजानन ठाकरे, अश्विन आंडे, रवींद्र गोरटे, कैलाश पडालकर, गजानन पांडे, अभिजीत बोबडे आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button