अमरावतीमहाराष्ट्र

लाडली बहनों को दिसंबर की किश्त मिलेगी की प्रतीक्षा

अब योजना के प्रत्येक मानक की होगी पडताल

अमरावती /दि.7– महायुति के लिए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री माझाी लाडकी बहिण योजना काफी फलदायी रही और इस योजना के दम पर महायुति की सरकार एक बार फिर सत्ता में आयी. साथ ही लाडली बहन योजना के चलते मतदान का प्रतिशत भी बढा. ऐसे में अब चुनाव से पहले महायुति सरकार द्वारा शुरु की गई योजना की छठवीं किश्त मिलने की प्रतीक्षा महिलाओं द्वारा की जा रही है.
अमरावती जिले के 8 में से 7 निर्वाचन क्षेत्र में महायुति को शानदार सफलता मिली है तथा अब राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार भी स्थापित हुई है. चुनाव के दौरान लाडली बहन योजना को लेकर अच्छी खासी चर्चा रही तथा महायुति द्वारा दोबारा सत्ता में आने पर योजना की रकम को बढाने का आश्वासन भी दिया गया था. ऐसे में अब महायुति की सत्ता आते ही लाडली बहनों द्वारा प्रतिक्षा की जा रही है कि, उन्हें जल्द ही प्रतिमाह 2100 रुपए मिलेगे. परंतु इसके लिए थोडा इंतजार किये जाने की संभावना है.
बता दें कि, अमरावती जिले में महिला व बालविकास विभाग के पास 7 लाख 3 हजार 3 महिलाओं के आवेदन लाडली बहन योजना हेतु प्राप्त हुए. जिनकी पडताल करते हुए 6 लाख 92 हजार 175 महिलाओं के आवेदन मंजूर किये गये और 3 हजार 236 महिलाओं के आवेदनों को दस्तावेजों को दस्तावेजों की पडताल का अभाव रहने के चलते खारिज किया गया था. विधानसभा चुनाव से पहले लाडली बहन योजना के लिए आवेदन करने वाली राज्य की 2 करोड से अधिक महिलाओं को नवंबर माह तक इस योजना का लाभ भी प्राप्त हुआ. वहीं अब नई सरकार द्वारा प्रतिमाह 2100 रुपए का लाभ दिया जाना है. परंतु उससे पहले योजना के प्रत्येक मानक की पडताल की जाएगी. ऐसी चर्चा भी चल रही है. ऐसे में अब सभी का ध्यान इस बात की ओर लगा हुआ है कि, आखिर नई सरकार के कार्यकाल दौरान लाडली बहनों को इस योजना का कब से लाभ मिलना शुरु होगा.

 

 

 

Back to top button