अमरावतीमहाराष्ट्र

लाडली बहनों को मिलेगी 10 वीं किश्त

अमरावती/दि.12– मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में महिलाओं को अब तक 9 किश्तें मिल चुकी है. अब अप्रैल माह की किश्त की प्रतीक्षा लगी है. विश्व महिला दिन निमित्त 8 मार्च को महिलाओं के खाते में फरवरी और मार्च इन दो माह की किश्तें जमा की गई थी. अप्रैल माह की 10 वीं किश्त है. इस माह के अंत में 30 अप्रैल को अक्षत तृतीया के दिन यह किश्त लाडली बहनों के बैंक खातों में जमा होने वाली है.
लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपए दिये जाते है. यह पैसे उनके बैंक खाते में जमा होते है. मार्च तक सभी लाभ लाभार्थियों के खाते में जमा हुआ है. इस योजना के तहत अप्रैल माह की किश्त भी लाडली बहनों के खातों में जमा होने वाली है. लेकिन योजना के मानक में न बैठने वाली महिलाओं के आवेदन की जांच जिले में महिला बालविकास विभाग की तरफ से की जा रही है. जिस कारण इस बार कितने लाभार्थियों के खाते में पैसे जमा होते है, यह महत्वपूर्ण रहने वाला है. अब तक 2392 बहन अपात्र साबित हुई है. लाभ के लिए आवेदन किये 7 लाख 20 हजार 756 आवेदनों में से 6 लाख 97 हजार 548 महिला लाभ के लिए पात्र साबित हुई है. जबकि अब तक 2392 महिलाओं के आवेदन अपात्र साबित हुए है. पात्र इन सभी लाडली बहनों को 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 10 वीं किश्त के रुप में 1500 रुपए उनके खाते में जमा होने के संकेत है.

 

Back to top button