अमरावती

‘नेत्रज्योत’ सुपर स्पेशालिटी आय अस्पातल की रखी नींव

मंत्रोच्चार के बीच मारी कुदाली

  • डॉ.हरवानी परिवार का सेवा विस्तार

  • शहर के गणमान्यवरों ने दी सदिच्छा भेंट व शुभकामनाएं

अमरावती/दि.7 – शहर तथा जिले में बीते 30 वर्षों से नेत्र चिकित्सा में सेवारत डॉ.अनिल हरवानी अब अपने सेवा का विस्तार कर रहे है. अपने साथ दो उच्च विद्या विभूषित नेत्र चिकित्सकों के साथ मिलकर नेत्रज्योत सुपर स्पेशालिटी आय अस्पताल की नीव रखी जा रही है. कल रविवार को हरवानी परिवार के वरिष्ठ सदस्य प्रेमचंद हरवानी के हाथों कुदाली मारकर पंडित महेश शर्मा के मंत्रोच्चार के बीच भूमिपूजन किया गया.
स्थानीय बस स्टैंड मार्ग स्थित होटल रामगिरी इंटरनेशनल के सामने नेत्रज्योत सुपर स्पेशालिटी आय अस्पताल का निार्मण किया जा रहा है. रविवार को पारिवरिक माहौल में अस्पताल का भूमिपूजन किया गया. सुबह 10.30 बजे पंडित महेश शर्मा के मंत्रोच्चार के बीच इस्टदेवता का पूजन हरवानी परिवार ने भूमिपूजन स्थल का विधिविधान से पूजन किया. इस समय डॉ.अनिल हरवानी, डॉ.आशा हरवानी, डॉ.अकित हरवानी, डॉ.सोनल हरवानी के साथ परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे. परिवार के वरिष्ठ प्रेमचंद हरवानी के हस्ते कुदाली मारकर अस्पताल का भूमिपूजन किया गया. साथ ही डॉ.अंकित व डॉ.सोनल हरवानी की नई ओपीडी का प्रेमचंद हरवानी के हस्ते रिपब काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर विशेष रुप से धामणगांव के विधायक प्रताप अडसड, सुभाष भारानी, शोभा भारानी, संजय हरवानी, जया हरवानी, डॉ.अरुण हरवानी, कमलेश भारानी, सोनीया भारानी, रुचित हरवानी, आनंद भारानी, संकल्प हरवानी, उमंग हरवानी, ठाकुरदास हरवानी, अशोक हरवानी, सुंदरदास नानवानी, पूज्य पंचायत कंवर नगर के एड.वासुदेव नवलानी, एड.चिराग नवलानी, रक्तदान समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, अजय दातेराव, विनय मेघानी, कविता मेघानी, निर्मल चिमनानी, आरती चिमनानी, मुकेश हरवानी, मनोज हरवानी, सतिश हरवानी, मुन्ना नानवानी, गुलराज बजाज, गौरीशंकर केशरवानी, दयाराम केशरवानी, दीवान केवलरामानी, नितीन वाधवानी, सुमित हरवानी, रक्षा हरवानी, स्वाती वाधवानी, कपील केवलरामानी, स्वेता केवलरामानी, रवि इंगले समेत अन्य नागरिकों ने हरवानी परिवार को शुभकामनाएं दी.

चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा का मिलेगा लाभ

आय अस्पताल में उच्च विद्या विभुषित डॉ.अकित हरवानी, जिन्होंने इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज नागपुर से एमबीबीएस, त्रिची के जोसेु आय अस्पातल से एमएस की डिग्री प्राप्त की है. कैटरेक्ट, कार्निया, रिफे्रक्टिव सर्जन होने के साथ ही उन्होंने कोटा के अत्याधुनिक नेत्र संस्था में सेवा दी है. साथ ही उन्हें कैटरेक्ट सर्जरी व संकरा नेत्रालय चेन्नई से कार्निया में फेलोशिप भी प्राप्त है. वहीं डॉ.सोनल हरवानी जलबपुर के एनएसबीसी सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढाई कर चुकी है. इसके अलावा इर्ंंदोैर के एनजीएम सरकारी मेडिकल कॉलेज से नेत्र चिकित्सा में पदवी प्राप्त्ा कर चिकित्सा क्षेत्र में उन्हें काफी अनुभव रहा है. पिछले वर्षों से नेत्र चिकित्सक के रुप में मरीजों को अविरत सेवा दे रहे है. डॉ.अनिल हरवानी ने 4.50 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया है. वहीं डॉ.आशा हरवानी जो वरिष्ठ पैथॉलॉजिस्ट है. वे एमडी पैथॉलॉजी होने के बाद कन्सल्टंट हेमेटॉलॉजी, हिस्टोे पैथॉलॉजिस्ट व सायटो पैथॉलॉजिस्ट के रुप में कार्यरत है. इन चारों नेत्र विशेषज्ञ टीम की शहरवाासियों को सेवा का लाभ प्राप्त्ा होगा. इसमें प्रमुख रुप से मोतियाबिंद ऑपरेशन, आँख में सुखेपन की जांच और इलाज, केशटोकोनस उपचार, विभिन्न नेत्र सतह विकारों का उपचार, बोटॉक्स इन्फेक्शन, कक्षिय सल्यक्रिया, पलक और कक्षिय कैंसर ऑपरेशन, नेत्र पलक की कास्मेटीक सल्यक्रिया, नासुर की शल्यक्रिया, कॉर्निया प्रत्यारोपण, चष्मे का नंबर उतारने की शल्यक्रिया अब एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई है.

Related Articles

Back to top button