अमरावती/ दि.6 – धारणी प्रादेशिक वन विभाग अंतर्गत आने वाले जंगल क्षेत्र में लोमडी व लकडबग्गे को रेबीज का संक्रमण हुआ है. जिससे वन्य प्राणी बौराये हुए है. परिसर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों के साथ ही पालतू प्राणियों यह हमले कर रहे है. तहसील में लकडबग्गा व लोमडियों की दहशत बनी हुई है. इस बीच दो भेडियों की मृत्यु होने के बाद रविवार को मधवा नाले के पास लकडबग्गा मृतावस्था में पाया गया.
धारणी शहर से 4 किमी दूरी पर आने वाले कुसूमकोट से टिंगल्या गांव की दिशा में आने वाले मार्ग पर खेत परिसर के मधवा नाले के पास कुसूमकोट गांव के कुछ लोग लकडियां लाने के लिए गए थे, उस समय उन्हें लकडबग्गा मृतावस्था में दिखाई दिया. शनिवार की रात ग्रामवासियों ने वन परिक्षत्र अधिकारी पुष्पा सातारकर को जानकारी दी. इसपर रविवार को कुसूमकोट के सिताराम बावस्कर, श्याम मावस्कर, नितीन सेलुकर व वनपरिक्षेत्र अधिकारी रितेश भारवान ने मधवा नाले की तलाशी ली. इस समय लकडबग्गा मृतावस्था में दिखाई दिया. सुसर्दा वनपरिक्षेत्र अधिकारी शुभांगी डेहनकर व कर्मचारियों ने घटनास्थल पर दौड लगाई. लकडबग्गे ने श्वान की शिकार करने की जानकारी सामने आयी है. लकडबग्गे के मुंह में श्वान के अवशेष पाये गए है. पशुवैद्यकीय अधिकारी व वन अधिकारी मामले की जांच कर रहे है.