
मुंबई/दि.3– अंडरवर्ल्ड से जुडे फिल्म फाइनेंसर युसुफ लकडावाला के बेटे फिरोज लकडावाला के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. फिरोज ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर ईडी के लुक आउट सर्कुलर को चुनौती दी है. 76 वर्षीय युसुफ लकडावाला को 9 सितंबर 2021 की आर्थर रोड जेल में कैंसर से मृत्यु हो गई थी.
न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और न्यायमूर्ति मंजूषा अजय देशपांडे की खंडपीठ के समक्ष मंगलवार को फिरोज लकडावाला की याचिका पर सुनवाई हुई है. याचिका में लुक आउट सर्कुलर को रद्द करने की मांग की गई है. ईडी ने अदालत में समय की मांग की. इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 8 जनवरी को रखी है. ईडी याचिकाकर्ता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले मेें जांच कर रही है. युसूफ लकडावाला के बेटे फिरोज और उनकी दूसरी पत्नी सबीना के बीच संपत्ति का विवाद है. लकडावाला की मृत्यु बिना किसी वसीयत हो गई. दावा के मुताबिक 1000 से 1500 करोड रूपए की संपत्ति छोडी है, जिसमें कुछ बेनासी संपत्ति है.