अमरावतीमहाराष्ट्र

लखन और जलवा 6 सेकंड 45 पॉईंट लेकर पहले दिन प्रथम स्थान पर

तामसवाडी फाटा के शिवछत्रपती शंकर पट की शुरुवात

दर्यापूर/दि. 23– तहसील के तामसवाडी फाटा में गोपाल पाटिल अरबट की ओर से शिवछत्रपति शंकर पट का आयोजन किया गया. मंगलवार को श्रीधर पाटिल अरबट, डॉ. इकबाल पठाण, रवींद्र गणोरकर की प्रमुख उपस्थिती में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. संभाजीनगर के लखन और जलवा इन बैल जोडी ने 6 सेकंड 45 पॉईंट के समय में अपनी दौड पुरी की. इस समय तामसवाडी परिसर के किसान, शिवप्रेमी, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल, पट प्रेमी तथा अनेक क्षेत्र के मान्यवर बडी संख्या में उपस्थित थे.

किसान हित को सजोने के मुख्य उद्देश्य के रुप में शंकरपट को जाना जाता है. खुद के बच्चे समान बैल को जान लगाकर उसे पहले स्थान पर लाने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहता है. लाखों रुपए किंमत वाले बैल इस शंकर पट में प्रथम क्रमांक लाने के लिए किसान भागदौड करते है. तामसवाडी में इस शंकर पट का आज से आयोजन किया गया है. शंकर पट के लिए महाराष्ट्र के अनेक भागों से नामचित बैल जोडियां अपना प्रदर्शन कर रही है. विदर्भ केशरी हुए बैल भी इस पट में भाग ले रहे है. इसमें लखन, जलवा, बादशाह, रुबाब, राजू, एप्पल, रणवीर, अर्जुन, लक्षा, बादल यह नामचित बैलो ने अपनी हाजिरी लगाई है. तामसवाडी में आज पहले दिन संभाजीनगर के लखन और जलवा इन बैल जोडी ने 6 सेकंड 45 पॉईंट के समय में अपनी दौड पुरी की. इससे पट रसिको ने इस जोडी में किसको गुलाल लगेगा यह समय ठहरायेगा. कल और परसों पट का आनंद लेते आएगा. आयोजको ने शांतता रखकर पट का आनंद लुटने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button