लखीमपुर खीरी शहीद किसान अस्थीकलश यात्रा प्रारंभ
संत गाडगे महाराज समाधी के दर्शन कर यात्रा की शुरुआत
* अ.भा. किसान संघर्ष समिति व कामगार संगठना का आयोजन
अमरावती/ दि.8 – संयुक्त किसान मोर्चा नई दिल्ली के अहवान अनुसार अ. भा. किसान संघर्ष समन्वय समिति, कामगार संगठना संयुक्त कृति समिति, जनआंदोलन संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में तथा महाराष्ट्र राज्य किसान सभा की ओर से लखीमपुर खीरी शहीद किसान अस्थीकलश यात्रा की शुरुआत कर्मयोगी संत गाडगेबाबा की समाधी को अभिवादन कर की गई. किसान आजादी आंदोलन के संयोजक साहबराव विधले तथा डॉ. महेंद्र मेटे की प्रमुख उपस्थिति में अस्थी कलश यात्रा की शुरुआत इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का अभिवादन कर की गई.
इस अवसर पर शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु का अभिवादन कर सभा का भी आयोजन किया गया था. सभा को साहबराव विधले तथा भाकापा के प्रदेश सचिव तुकाराम भस्मे ने मार्गदर्शन किया. अस्थीकलश यात्रा अमरावती से नांदगांव खंडेश्वर, चांदूर रेल्वे, धामणगांव रेल्वे, तिवसा तहसील होते हुए वर्धा जिले में प्रवेश करेगी.
बता दें कि पिछले एक साल से दिल्ली की सीमा पर हजारो किसान केंद्र सरकार व्दारा पारित किए गए किसानों के खिलाफ कानून को लेकर आंदोलन कर रहे है. यह आंदोलन किसान मोर्चा के मार्गदर्शन में अभी भी शुरु है. हजारों किसान धूप, बारिश, ठंड का सामना करते हुए अपनी मांग पर अडे हुए है और आंदोलन कर रहे है. अक्तूबर माह में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री विजय मिश्रा के बेटे व्दारा आंदोलनकारी किसानों पर अपनी गाडी चढा दी गई थी. जिसमें चार किसान और एक पत्रकार की मौत हुई थी.
लखीमपुर खीरी में शहीद हुए आंदोलनकारी किसानों की अस्थीकलश यात्रा राज्यभर में निकली जा रही है. इसी क्रम में अमरावती जिले से भी अस्थीकलश यात्रा की शुरुआत की गई. अस्थीकलश यात्रा किसानों की ताकत बढाने हेतु व किसानों में जनजागृती हो इस उद्देश्य को लेकर निकाली जा रही है. अस्थीकलश यात्रा में अरुण बनकर (नागपुर), डॉ. महेश कोपुलवार (गडचिरोली), अशोक सोनारकर (अमरावती), अनिल घाटे, राजू गंवार, नामदेव कन्नाके, देवराव चवले, विनोद झोडगे, संजय मांडवधरे उपस्थित रहेंगे.
कलश यात्रा में प्रमुख रुप से माकपा जिला सचिव महादेवराव गारपवार, देवीदास राउत, श्याम शिंदे, भाकपा के जिला सचिव सुनील मेटकर, सुभाष पांडे, रमेश सोनुले, धनंजय कुकडे, किशोर शिंदे, सुनीता देशमुख, मुकूंद काले, बाबासाहब उंबरकर, ज्ञानेश्वर कल्ले, प्रवीण राउत, डॉ. संतोष यावले, सतीष ढोरे, गणेश मुंद्रे, प्रियंका मुंद्रे, इंद्रजीत हटवार, आकाश माहुरे, विक्रांत डवले, जे.एम. कोठारी शरद मंगले, चंदू बानुबाकोडे, सुनील देशमुख, उध्दवराव कणसे, सुमंत वानखडे, डॉ. रोशन अर्डक, मोबीन, गजानन राजकुले, विजय बनसोड, प्रफुल्ल देशमुख, सुनील घटाले, नदंकिशोर नेतनराव, नीलकंठ ढोके, प्रदीप पवार, हिमांशु अतकरे, बाबाराव इंगले का सहभाग रहा.