अमरावती/दि.9 – महाराष्ट्र राज्य किसान सभा व्दारा आयोजित लखीमपुर खीरी शहीद किसान अस्थीकलश यात्रा जिले के चांदूर रेल्वे शहर में पहुंची जहां सैकडों नागरिकों ने शहीद किसानों व पत्रकार के अस्थीकलश को पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे चार किसान दलजीतसिंह, नछत्तरसिंह, गुरुविंदरसिंह, लवप्रितसिंह तथा पत्रकार रमण कश्यप को केंद्रीय राज्यमंत्री के पुत्र ने गाडी के नीचे कुचलकर हत्या कर दी थी. इस घटना का निषेध जताने तथा संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन में आज तक शहीद हुए 631 किसानों को महाराष्ट्र राज्य की और जनता की ओर से आदराजंलि अर्पित करने हेतु राज्य के सभी जिलों में किसान शहीद अस्थीकलश यात्रा निकाली जा रही है.
अस्थीकलश यात्रा सोमवार को चांदूर रेल्वे शहर के जूना बसस्थानक परिसर में पहुंची जहां किसान अस्थीकलश यात्रा को पुष्प अर्पित कर शहीद किसानों का अभिवादन कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई. यह आयोजन नगराध्यक्ष निलेश सूर्यवंशी की अध्यक्षता में किया गया था. जिसमें शहर के सैकडों नागरिकों ने शहीद किसानों को आदाजंलि अर्पित कर अभिवादन किया. उसके पश्चात कलश यात्रा तिवसा तहसील की ओर रवाना हुई.
इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य किसान सभा के प्रदेश सचिव अशोक सोनारकर, कार्यकारिणी सदस्य अरुण बनकर, अ.भा. किसान संघर्ष समन्वय समिति के देवीदास राउत, विनोद जोशी, विजय रोडगे, एड. शिवाजी देशमुख, आमआदमी पार्टी के नितिन गवली, कांग्रेस के प्रा. प्रभाकर वाघ, राकां के विनोद कालमेघ, वंचित बहुजन आघाडी के प्रा. रविंद्र मेंढे, उत्तम वासनिक, दीपक बांबोडे, गोविंद ढेंगे, शेखर बद्रे, दादा देशमुख, राजू राउत, भास्कर दारणे, संतोष मेश्राम, गणेश हरणे, सुरेश वर्हाडे, भीमराव बेराड, गजानन पेठे, रामू काडापे, सतीश चौधरी, गुलाब शाह, संदीप सोनोने सहित मकपा, भाकपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांगे्रस, शिवसेना, वंचित बहुजन आघाडी, आमआदमी पार्टी सहित अनेक संगठनाओं के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे.