अमरावती

मिट्टी के शिवलिंग बना कर बेल्पत्री की लाखोड़ी

राठी, मुंधडा, गांधी, झंवर की विशेष सेवा

अमरावती/दि. 11- हिंदू मान्यता के अनुसार 4 जुलाई से सावन माह आरंभ हो चुका हैं. पहले सोमवार को शिव आराधना करते हुए कोल्हटकर कॉलोनी स्थित नागेश्वर मंदिर में महिला भजन मंडली में पूजा अर्चना की. नागेश्वर मंदिर में पंडित बृजभूषण शास्त्री के सानिध्य में मिट्टी के शिवलिंग बना के विधिवत पूजन किया. साथ ही पंडितजी द्वारा संकल्प पूर्ति की गई. शिवलिंग पर सवालाख बेल्पत्री ओम नम: शिवाय मंत्रोच्चारण के साथ अर्पण की गई.
इस आयोजन में मुख्य रूप से किरण राठी, छाया मुंधडा, अरुणा मुंधडा, हेमा झंवर, शारदा गांधी ने विशेष सेवा दी. इस अवसर पर महिला मंडल की सखियां बडी संख्या में उपस्थित थी.सोनाली राठी, मीरा चांडक, शिल्पा राठी, कल्पना मालाणी, चंचला श्रीमाली, चैताली राठी, स्वाति राठी, शशी लाहोटी, माधुरी जाजू, अलका राठी, भारती भट्टड़, प्रिया भट्टड़, नंदा भट्टड़, चंदकांता भंडारी, मंजू झंवर, निर्मला झंवर, अंकिता झंवर, माया पनपालिया, सरोज राठी, पूनम खंडेलवाल, प्रियंका, उमा अटल, गौरी गांधी, सरोज लड्ढा, विजया राठी, कीर्ति मुंधडा, ममता करवा, रजनी सारडा, ज्योति कासट, नीता देवड़िया, मीना जाजू, सुनीता लड्ढा, मंजू वर्मा, माधुरी कोठारी, निर्मला सादानी, भारती लड्ढा, सुवर्णा देशमुख, संगीता राठी, आशा राठी, मिनल राठी, शारदा वर्मा, दर्शना सोनी, गंगा राठी, शोभा जाजू, ज्योति खंडेलवाल, नम्रता लाहोटी, मीना अग्रवाल, संगीता बूब, कविता जाजु, कीर्ति जाजू, शांता राठी, खुशबू पीपलवा उपस्थित थे. सुबह के 8 बजे से शाम के 6 बजे तक शिवलिंग पर महिलाओं द्वारा सवालाख बेलपत्री अर्पित की गई. पश्चात आरती कर छप्पन भोग के साथही प्रसाद का वितरण किया गया. भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया था. इन सब में नीतिन कोल्हटकर का विशेष सहयोग मिला.

Related Articles

Back to top button