भगवान शिव को अर्पित की जवस की लाखोडी
माहेश्वरी महिला मंडल ने भजनों के साथ प्रसाद का लिया लाभ
अमरावती/दि.22-शहर के धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सावन सोमवार का पर्व धूमधाम से मनाया. सावन सोमवार को माहेश्वरी महिला मंडल ने जवस की शिवामुठ (लाखोडी) अर्पित कर भोलेनाथ का गुणगान किया.
इस अवसर पर सखियों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास किया. साथ ही उनकी आराधना करते हुए आरती व प्रसादी का लाभ लिया.सावन माह भगवान शिव का प्रिय माह है. इस माह में भोलेनाथ की आराधना करने से वे प्रसन्न होते हैं, ऐसी मान्यता है. जिसके कारण महिलाएं भोलेनाथ की आराधना करते हुए शिवलिंग स्वरुप पर शिवामुठ अर्पित करती हैं. सावन माह के सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर में मंडल की सखियों ने पूजा-अर्चना की.
मंडल की नवनिर्वाचित अध्यक्षा संगीता टवाणी के साथ सचिव वनिता डागा, कोषाध्यक्ष संतोष चांडक, कल्पना मालानी, दुर्गा हेडा, रत्ना बंग, सुरेखा राठी, अर्चना बजाज, गीता कलंत्री, अरुणा भट्टड, लता मंत्री, पूर्वाध्यक्षा विजया राठी, लता मंत्री, अर्चना बजाज, गायत्री सोमाणी, संगीता मालाणी, दुर्गा वर्मा, कल्पना वर्मा, ज्योति, वर्षा राठी, पूनम मुंधडा, किरण मुंधडा, उषा मंत्री के साथ बड़ी संख्या में उपस्थित थी.