
अमरावती/ दि. 19- हिन्दी भाषियों केt की शुरूआत 14 जुलाई से हुई है. जिसमें 18 जुलाई को पहले श्रावण सोमवार के अवसर पर माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा राधाकृष्ण मंदिर में स्थित शिवलिंग पर चावल की लाखोडी अर्पित की गई और महिलाओं ने भजन गाकर भगवान भोलेनाथ की आराधना की. माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्बारा हर साल श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को सवा लाख चावल की लाखोडी अर्पित करने के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है.
इस साल भी नवनिर्वाचित अध्यक्षा रानी करवा ने परपंरा को कायम रखते हुए श्रावण माह के पहले सोमवार को सखियों के साथ भोलेनाथ के स्वरूप शिवलिंग पर सवा लाख चावल की लाखोडी अर्पित की और ओम नम: शिवाय का जाप किया. इस अवसर पर सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्षा कृष्णा राठी, जिलाध्यक्षा रेणु केला, उषा राठी, शशि मुंधडा, संध्या केला, माधवी करवा, संगीता टवानी, चमक अटल, उर्मिला कलंत्री, शोभा बजाज, शोभा राठी, किरण मुंधडा, रत्ना बंग, विद्या करवा, संगीता मालानी, सुनीता करवा, निशा राठी, माधुरी राठी उपस्थित थी. सभी के लिए सुचिता करवा, माधुरी सुदा, संतोष करवा, किरण मुंधडा ने प्रसादी की व्यवस्था की.