अमरावती

अलग से लाखों का बिजली बिल वसूल

तीन सस्पेंड, अब तक 17 पर कार्रवाई

बिजली कर्मचारियों ने महावितरण और ग्राहकों के साथ की धोखाधडी
अकोट-/ दि.2  बिजली महावितरण के अकोट विभाग में कर्मचारियों ने ग्राहकों से बिजली बिल वसूल कर अलग से लाखों रुपए हडप कर लिये, ऐसा सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. इसमें अब फिर से तीन लाइनमैन को निलंबित किया गया है. अब तक बिजली बिल वसूली घोटाले में 17 कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.
महावितरण में लाइनमैन यह महत्वपूर्ण पद है. कुछ माह से बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी, ऐसा धोखाधडी का संदेश ग्राहकों को प्राप्त होने के कारण और अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र में बिजली होने के कारण महावितरण के ग्राहक कार्यालय या लाइनमैन के पास बिजली बिल भरना सुरक्षित समझते है. इस विश्वास का गैर लाभ उठाते हुए कुछ लाइनमैन ने ग्राहकों से रकम लेकर बिजली बिल ऑनलाइन भरकर रकम महावितरण कार्यालय में जमा न करते हुए खूद ही उपयोग कर ली. कुछ जागृत नागरिकों ने बिल भरने के बाद उन्हें सही मायने में बिजली बिल नहीं भरा ऐसा समझ में आया. उन्होंने शिकायत की. उस पर लाइनमैन लाभ कमाते हुए कंपनी और ग्राहकों के साथ आर्थिक धोखाधडी कर रहे है, ऐसा हाल ही में उजागर हुआ. इस बारे में प्राप्त शिकायत की तस्सली करने के बाद महावितरण ने तीन लाइनमैन को निलंबित कर दिया. इससे पहले भी बिजली बिल घोटाला करने वाले चार लाइनमैन ने बिजली बिल की रकम हजम कर ली थी. इस वजह से उन्हें निलंबित कर लिया गया था, ऐसी जानकारी मिली है. इसके पहले महावितरण ने धोखाधडी का अपराध भी दर्ज किया है.

 

Related Articles

Back to top button