अमरावती

बगैर टिकट रेल यात्रा करने वाले यात्रियों पर लाखों का जुर्माना

बगैर रिजर्वेशन यात्रा करना महंगा पडा

  • अमरावती रेलवे टीम ने चलाया अभियान

अमरावती/दि.8 – रेल यात्रा करने से पहले टिकट कन्फर्म न होने की संख्या बढ रही है. कई लोग बगैर टिकट के ही यात्रा कर रहे है. ऐसे लोगों के खिलाफ रेल विभाग व्दारा अभियान छेडकर कार्रवाई की जा रही है. वर्षभर में बगैर टिकट यात्रा करने वाले 4 हजार 560 यात्रियों पर रेल विभाग ने कार्रवाई करते हुए 1 करोड 14 लाख 205 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.
कोरोना काल में बगैर रिजर्वेशन के रेल यात्रा करने की अनुमति नहीं थी. मगर कोरोना समाप्त होने लगा. रेलवे का विशेष दर्जा हटाया गया. अब सभी रेलगाडियां नियमित एक्सप्रेस हो गई है. परंतु आज भी आरक्षण की शर्त कायम है. इसके कारण जरुरी काम से जाने वाले यात्री मजबूरी में बगैर टिकट के ही यात्रा कर लेते है. ऐसे में रेल विभाग व्दारा छेडे गए अभियान के तहत बगैर टिकट के यात्रियों पर कार्रवाई की जा रही है.

वर्षभर में 1.14 करोड जुर्माना

– पिछले वर्ष बगैर आरक्षण यात्रा करने वाले करीब 4,560 यात्रियों पर कार्रवाई की गई. एक यात्री से करीब 350 रुपए जुर्माना लिया गया.
– ऐसे कुल 1 करोड 85 लाख का जुर्माना वसूला गया. उसके कारण बगैर टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर रेल विभाग कडी नजर रख रहा है.

4560 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

कोरोना काल में आरक्षण के बगैर कई लोगों को यात्रा में परेशानियों का सामना करना पडा. आर्थिक नुकसान भी उठाने के लिए विवश हुए. जिनका आरक्षण कन्फर्म हो, ऐसे लोगों को ही यात्रा की सुविधा थी. पिछले वर्षभर में बगैर टिकट यात्रा करने वाले 4 हजार 560 यात्रियों को रेल विभाग व्दारा पकडकर जुर्माना वसूल किया गया.

Related Articles

Back to top button