ग्लैमरस लूक के लिए दुल्हन के मेकअप पर लाखों का खर्च
अमरावती/दि.12– इन दिनों शादी-ब्याह महज एक विधि नहीं, बल्कि भव्य समारोह व इवेंट का रुप ले चुका है. जिसके चलते युवतियों में दुल्हन बनते समय बॉलीवुड ब्राइड की तरह दिखने को लेकर जबर्दस्त क्रेझ बना हुआ है. ऐसे में ग्लैमरस लूक के लिए एचडी मेकअप पर एक लाख रुपएसे अधिक का खर्च किया जाता है. कुछ समय पहले तक मुंबई, पुणे व दिल्ली जैसे महानगरों के मेकअप आर्टीस्ट की अच्छी खासी मांग हुआ करती थी. परंतु अब अमरावती शहर में ही एक से बढकर एक ट्रेेंड मेकअप आर्टीस्ट उपलब्ध हो गये है, जो दुल्हन बनने जा रही युवतियों की मांग के अनुरुप मेकअप उपलब्ध कराते है.
* बॉलीवूड ब्राइड का युवतियों में क्रेझ
फिल्मी अभिनेत्रियों द्वारा किया गया मेकअप युवतियों को अच्छा खासा आकर्षित करता है और कई युवतियां अपनी शादी के समय उसी तरह का लुक अपनाने हेतु उसी तरह का मेकअप कराना चाहती है.
* राधिका मर्चंट वाला लूक फिलहाल चलन में
देश के ख्यातनाम उद्योजक मुकेश अंबानी की पुत्र वधु राधिका मर्चंट द्वारा अपने विवाह में किया गया मेकअप इस समय युवतियों के बीच अच्छा खासा चर्चा का विषय बना हुआ है और इस समय कई युवतियां अपने विवाह के समय खुद के लिए राधिका मर्चंट जैसा लूट ही चाहती है.
* दुबई के मेकअप किट की शहर से ऑर्डर
दुबई से प्रीमियम क्वॉलिटी वाले मेकअप प्रोडक्ट की अमरावती शहर में अच्छी खासी मांग है. इस समय उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद की कीमत 50 हजार रुपए से शुरु होती है. ऐसी जानकारी शहर के मेकअप आर्टीस्टों द्वारा दी गई है.
* चेहरा धोने पर भी नहीं निकलता एचडी मेकअप
पानी से चेहरा धोने के बाद भी एचडी मेकअप निकलता नहीं है. यह एचडी मेकअप की खास विशेषता है. जिसके चलते फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की लिहाज से एचडी मेकअप को सबसे बेहतरीन माना जाता है. इस मेकअप की दरें 30 हजार से शुरु होकर 1 लाख रुपए तक होती है.
* इन दिनों प्रत्येक युवती को दुल्हन के तौर पर खुद के लिए एकदम परफेक्ट लूक चाहिए होता है. जिसके लिए वे मुंह मांगी कीमत अदा करने के लिए भी तैयार होती है. एचडी मेकअप को अब प्रत्येक विवाह समारोह का अविभाज्य घटक बन गया है. यह मेकअप पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है और ज्यादा समय तक चेहरे पर बना रहता है. जिसके चलते इन दिनों दुल्हानों के श्रृंगार हेतु एचडी मेकअप की अच्छी खासी मांग है.
– सुहानी वाघमारे,
मेकअप आर्टीस्ट.