अमरावतीमहाराष्ट्र

अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद का अधिकारी बताकर लाखों की ठगी

चांदुर रेलवे पुलिस ने दो लोगों पर किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.27– खुद को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद का अधिकारी बताकर कृषि लेन-देन में 15 लाख रुपए की धोखाधडी की गई. यह घटना 17 फरवरी 2023 से 20 जून 2024 के दौरान हुई थी. इस संबंध में 25 जुलाई को दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के नाम चांदुर रेलवे निवासी अनिल बन्सीलाल राठोड (35) और पोहरा निवासी संदीप दादाराव राठोड (40) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी अनिल राठोड और संदीप राठोड ने खुद को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद दिल्ली का पदाधिकारी बताते हुए कृषि लेन-देन में शिकायतकर्ता संजय नन्नोरे को 15 लाख रुपए का चुना लगाया. यह पैसे चरणबद्ध तरीके से लिए गए. पैसो के संबंध में जब भी शिकायतकर्ता संजय नन्नोरे ने पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने अश्लील गालीगलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी भी दी. आखिरकार संजय नन्नोरे ने चांदुर रेलवे थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button