अमरावती

मैत्रेय कंपनी में निवेश किए गए गरिबों के लाखों रुपए वापस दिए जाए

भीम क्रांति सामाजिक संस्था ने की मुख्यमंत्री से मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – मैत्रेय कंपनी ने हजारो बेरोजगार युवक व युवतियों को एजेंट बनाकर उनके माध्यम से मजदूर व गरिबों को प्रलोभन देकर निवेश करवाया था, और इन गरिब मजदूरों का पैसा लेकर कंपनी फरार हो गई. जिसमें इन गरीब मजदूरों का पैसा वापस दिया जाए ऐसी मांग भीम क्रांति सामाजिक संस्था द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की गई. संस्था द्वारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि कंपनी द्वारा ऐजंटो की नियुक्ति की गई थी. जिसमें उन्हें २० प्रतिशत कमिशन देने का प्रलोभन दिया गया था, और अनेकों पुरस्कार योजना व बोनस पैकेज का भी प्रलोभन दिया गया था. जिसमें गरीब मजदूरों ने अपनी मेहनत की कमाई का निवेश कंपनी में किया. जब निवेशक ११ मार्च को कंपनी के अमरावती स्थित कार्यालय में पहुंचे तब उन्हें मालूम पडा कंपनी पैसे लूटकर फरार हो चुकी थी. इस पर निवेशकों ने पुलिस आयुक्तालय में शिकायत दर्ज की, तथा अमरावती न्यायालय मे कंपनी की वर्षा सत्पालकर के खिलाफ व जर्नादन परुलेकर, विजय तवरे, लक्ष्मीकांत नार्वेकर, नितिन चौधरी पर याचिका दायर की गई. न्यायालय में प्रकरण न्याय प्रविष्ठ है. ४ साल बीत जाने के पश्चात भी पैसे वापस नहीं मिले.
इन गरीब मजदूरों का पैसा वापस दिया जाए ऐसी मांग निवेदन में की गई. इस समय गोपाल ढेकेकर, विनोद डोंगरे, विलराव तंतरपाले, सचिन तेलमोरे, रमेश दुपारे, बाबाराव वंजारी, विजया बोरकर, लता माटे, अर्जुन कोल्हे, संजय वानखडे, वंदना अडोले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button