युवती के साथ ब्लैकमेलिंग कर लाखों की लूट
आपसी जान-पहचान का फायदा उठाकर पहले निकाले फोटो

* फिर फोटो वायरल करने की धमकी देकर की ब्लैकमेलिंग
अमरावती/दि.20 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पढाई-लिखाई हेतु अपने रिश्तेदार के घर पर रहनेवाली 19 वर्षीय महाविद्यालयीन छात्रा के साथ जान-पहचान बढाकर एक युवक ने पहले तो उसके साथ यारीदोस्ती में फोटो व वीडियो निकाले और फिर उन फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए उक्त युवती को ब्लैकमेल करना शुरु किया. साथ ही उसे उसके घर से सोने के आभूषण व नकद रकम लाने पर मजबूर कर उसकी लाखों रुपए से लूट की. इसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने नीलय संतोष पवार नामक युवक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले से वास्ता रखनेवाली उक्त युवती अपनी पढाई-लिखाई के चलते अमरावती शहर में रहनेवाले अपने एक रिश्तेदार के यहां रहती है. जिसकी जान-पहचान वाशिम जिले से ही वास्ता रखनेवाले नीलय पवार के साथ एक ही क्लास में रहने के चलते हुई थी. इस दौरान नीलय पवार ने उसके साथ यारीदोस्ती के लिहाज से कई बार फोटो व वीडियो भी निकाले. जिसके बाद नीलय पवार उसे वक्त-बेवक्त फोन करने लगा और बाहर मिलने हेतु बुलाने लगा. जिससे इंकार करने पर नीलय पवार ने उक्त युवती के फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी दी और पैसों की मांग करते हुए ब्लैकमेल करना शुरु किया. जिससे घबराकर उक्त युवती ने नीलय पवार को शुरुआती दौर में कुछ रकम दे दी. लेकिन इससे नीलय पवार की हिम्मत बढ गई और उसने उक्त युवती से और भी अधिक रकम की मांग करने के साथ ही उसे अपने घर से सोना लाकर देने हेतु कहना शुरु किया, तो उक्त युवती ने नीलय पवार को अपने घर से 30 ग्राम से भी अधिक सोने के गहने चुराकर दिए और नीलय पवार को अपना पीछा छोड देने के लिए कहा. साथ ही इस दौरान उक्त युवती ने अपने रिश्तेदार को भी यह पूरा मामला बताया तो उक्त युवती के रिश्तेदार ने नीलय पवार से बात की और नीलय पवार ने उक्त रिश्तेदार के साथ अश्लील गालीगलौच करते हुए उक्त युवती के अपने पास रहनेवाले सभी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी. ऐसे में उक्त युवती ने नीलय पवार के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दी. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 75, 78, 308 (2), 351 (2) पोक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.