अमरावतीमहाराष्ट्र

भगवान शिव को सवा लाख मंत्र जाप की लाखोडी अर्पित

ओम नम: शिवाय’ के जाप से राधाकृष्ण मंदिर परिसर हुआ भक्तिमय

* माहेश्वरी महिला मंडल ने भक्तिभाव से किया पूजन
अमरावती/दि.31-माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से हर साल सावन माह के प्रत्येक सोमवार को शिवस्वरूप शिवलिंग पर लाखोडी अर्पित की जाती है. इस वर्ष लाखोडी की बजाय महिला मंडल द्वारा सावन माह के सोमवार को सवा लाख ओम नम: शिवाय का जाप करने का संकल्प लिया है, जिसकी शुुरुआत सावन सोमवार से की गई.
स्थानीय धनराज लेन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्यों ने सोमवार को दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक ओम नम: शिवाय का सवा लाख बार जाप करने के संकल्प को पूरा करते हुए दो सोमवार को मिलाकर अब तक 2 लाख 78 हजार जाप पूर्ण किए है. जिसके लिए सभी सदस्यों द्वारा माला जपी जा रही है. भक्तिमय वातावरण में यह जाप हो रहा है. जाप के पश्चात आरती व प्रसाद का सभी उपस्थित महिलाओं को लाभ दिया गया. प्रसाद की व्यवस्था किरण मूंधडा व अर्चना बजाज ने की. कार्यक्रम में माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता टवाणी, सचिव निशा जाजू, किरण मूंधडा, कविता भट्टड, कोमल सोनी, रजनी लाहोटी, सरला सिकची, कोमल राठी, पलक राठी, शशि मूंधडा, वर्षा भट्टड, गायत्री डागा, लता मंत्री, कल्पना लड्ढा, मधुबाला लड्ढा, शोभा सारडा, शोभा राठी, लता सिकची, हेमा राठी, अरूणा भट्टड, सुशीला चांडक, चंद्रकांता, सुधा, गीता लाहोटी, किरण चांडक, उषा मंत्री, सुनीता मालाणी, शोभा चांडक, प्रीति मालानी, निर्मला वर्मा समेत बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

 

Related Articles

Back to top button