चारधाम की यात्रा के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी फरार
40 महिलाओं के प्रत्येकी ऐंठे 60 हजार रुपए
* माऊली कृपा टूरिज्म के संचालक के खिलाफ शिकायत
अमरावती/दि. 3– चारधाम की यात्रा करवाने के नाम पर करीब 40 महिलाओं से प्रति व्यक्ति 60 हजार रुपए की रकम लेकर पिछले 8 दिनों से अपना मोबाईल स्वीच ऑफ कर माऊली कृपा टूरिज्म का संचालक सतीश काजे फरार है. 28 मई को यह यात्री चारोंधाम यात्रा के लिए निकलनेवाले थे. लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने से जब महिलाएं सतीश काजे के न्यू गणेश कॉलोनी स्थित निवास पर गई तब उन्हें पता चला कि, काजे घर से गायब हो चुका है. जिससे महिलाओं ने राजापेठ थाने में जाकर शिकायत दर्ज की है. शिकायतकर्ता महिलाओं का कहना है कि, सतीश काजे की माऊली कृपा टूरिज्म नाम से ट्रैवलिंग ऐजेंसी है. उसने 28 मई से चारधाम यात्रा के लिए अनेक महिलाओं से बुकिंग के नाम पर पैसे जमा किए थे. चारधाम यात्रा के लिए नमुना गली निवासी छाया अनंत भालेराव, वर्धा जिले के पुलगांव निवासी संगीता ओमसिंह ढांगे, नचीकेत ओमसिंग ढांगे, श्यांकरी ओमसिंह ढांगे इन तीनों ने डेढ लाख रुपए, शुभांगी श्रीराव (नमुना गली नं. 3), मंदा मधुकर किन्हीकर (चैतन्य कॉलोनी), राखी प्रसन्न हांडे (गजानन कॉलोनी), नंदा अरुण जिराफे (महावीर नगर), कुसुम बबन बोथरे (धनश्री कॉलोनी), रेखा राजू लोखंडे, जयश्री लोखंडे, सुमन बेंद्रे (गढचिरोली) बबन गोहत्रे (धनश्री कॉलोनी), संजय हिवराले, चंदा हिवराले (साईनगर, दर्यापुर) आदि ने पैसे जमा किए थे. 28 मई को यात्रा शुरू न होने से सभी लोग सतीश काजे के न्यू गणेश कॉलोनी स्थित निवास पर गए. राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज करने पर भी पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है.
धनश्री टुरिज्म के संचालक के खिलाफ भी शिकायत
रुक्मिनी नगर स्थित धनश्री टूरिज्म के संचालक बबन कोल्हे के खिलाफ सेवानिवृत्त वैद्यकीय अधिकारी आनंद विहार निवासी डॉ. सुरेंद्र सिंह राजकुमार ने राजापेठ थाने में शिकायत की है. डॉ. सुरेंद्र सिंह के अनुसार बबन कोल्हे यात्रियों को देश-विदेश के टूर करवाता है. इससे पहले भी डॉ. सुरेंद्रसिंह ने कई बार कोल्हे के साथ यात्राएं की है. जिससे वे परिचित है. 2019 में कोरोना से पहले विदेश यात्रा के लिए डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बबन कोल्हे को 10 लाख रुपए दिए. किंतु कोरोनाकाल में यात्रा नहीं हो पाई. इसी बीच कोल्हे ने फिर 3 लाख रुपए की मांग की. बदले में 13 लाख का भारतीय स्टेट बैंक का चेक दिया. न रकम लौटाई और नाही चेक दिया. इसीबीच डॉ. सुरेंद्र सिंह को पता चला कि, जिजाऊ बैंक के पूर्व अध्यक्ष अरविंद गावंडे के 26 लाख, महावितरण के निवृत्त अधिकारी सांगोले के 30 लाख, विजय कलंबे के 15 लाख, दिगांबर धुमाल 6 लाख, डॉ. ढोले के 30 लाख, सतीश प्रेमलवार के 6 लाख इस तरह लगभग 5 से 6 करोड की रकम बबन कोल्हे ने टूर करवाने के नाम पर ली. लेकिन उन्हें नहीं लौटाई. जिससे डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बबन कोल्हे के खिलाफ राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है.