अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

एक ही प्लॉट दूसरे को बेचकर की लाखो की ठगी

आरोपी पर मामला दर्ज

* नागपुरी गेट थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.31 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आनेवाले परतवाडा रोड स्थित मौजा रेवसा के सागर सीटी नामक ले-आऊट में एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचकर जालसाजी करनेवाले अब्दुल सागर जमाल अब्दुल जमील के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक श्रीकृपा नगर निवासी राणी नीलेश दुर्गे (33) नामक महिला ने नागपुरी गेट थाने में दी शिकायत में आरोप किया है कि, उसके पति को जानकारी मिली थी कि, परतवाडा रोड स्थित मौजा रेवसा में 2022 में सागर सीटी नामक ले-आऊट तैयार किया गया रहने की जानकारी मिली थी और वहां के प्लॉट की बिक्री शुरु है यह पता चला था. इस कारण उन्होंने दो प्लॉट की अब्दुल सागर जमाल अब्दुल जमील से इसारचिठ्ठी करार के मुताबिक कर प्लॉट की खरीदी की. लेकिन शिकायतकर्ता के पति के ध्यान में आया कि, आरोपी ने अनेक लोगों को इस तरह के प्लॉट बिक्री करने की इसारचिठ्ठी कर ठगा है. राणी दुर्गे के पति ने जब अब्दुल सागर से पैसे वापस करने की मांग की तब उसने पैसे देने से इंकार कर दिया. उसे राणी दुर्गे ने 14 लाख 84 हजार 700 रुपए दिए थे. आखिरकार इस महिला ने नागपुरी गेट थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जालसाज के खिलाफ धारा 419, 420, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button