अमरावतीमहाराष्ट्र

सत्यनारायण मंदिर में शिवशम्भु को गेहूं की लाखोडी अर्पित

अग्रवाल जागृति महिला व अग्रवाल सखी मंच ने किया पूजन

* एक से बढकर एक भजनों की प्रस्तुति
अमरावती/दि.23-हिंदी भाषियों का सावन माह आरंभ हो गया है. 22 जुलाई को पहले सावन सोमवार को अग्रवाल जागृति महिला मंडल व अग्रवाल सखी मंच द्वारा श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री शिवशम्भु को गेहूं की लाखोडी अर्पित की. इस अवसर पर सभी महिलाओं ने श्रद्धाभाव से विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके पश्चात एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किए. अग्रवाल महिला की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल व प्रकाश अग्रवाल, सखी मंच की अध्यक्ष रूचि ककरानिया व राजकुमार ककरानिया के हाथों रुद्राभिषेक किया गया. इस अवसर पर निधि अग्रवाल, सरिता पुरवार, किरण गोयनका, सरोज लोया, सरिता भिवसरिया, शारदा गोयंका, विमल केडिया, शोभा प्रयाल, ज्योति गुप्ता, कमला केडिया, गायत्री बगडिया, संध्या चुडीवाल, प्रतीती चुडीवाल, सरोज केडिया, ममता अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, भाग्यश्री अग्रवाल, कल्पना गोयनका, सुनीता अग्रवाल, विजया गोयनका, सुनीता सुभाष अग्रवाल, उमा अग्रवाल, जयरी अग्रवाल, संगीता अनिल अग्रवाल, सावित्री जालान, चंचल जालान, श्वेता चिरानिया, संध्या केडिया, अभिलाषा अग्रवाल, सुनीता भरतीया, दुर्गा अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही.

 

Back to top button