बैंक अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज
सराफा व्यवसायी पुलिस के राडार पर
अमरावती- /दि.15 बैंक के लॉकर में रखे असली सोने के आभूषणों को बदलकर वहां नकली सोने के आभूषण रखते हुए हेराफेरी करने के मामले को लेकर राजापेठ परिसर स्थित यूनियन बैंक शाखा के अधिकारियोें व कर्मचारियों के खिलाफ शुक्रवार की रात जालसाजी व धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया. वहीं 13 अगस्त को हमालपुरा परिसर निवासी प्रवीण डफाल ने राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर यूनियन बैंक शाखा के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करायी. यह इस बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ प्राप्त हुई तीसरी शिकायत है.
इस शिकायत के मुताबिक कांचन व प्रदीप डफाल नामक दम्पति के यूनियन बैंक की राजापेठ शाखा में दो बचत खाते है और उन्होंने कभी भी गोल्ड लोन नहीं लिया है. लेकिन इसके बावजूद उनके नाम पर चार खाते दर्शाते हुए उन चारों खातों पर करीब 20 लाख रूपये का गोल्ड लोन दिखाया गया है. ऐसी जानकारी खुद बैंक के शाखा व्यवस्थापक द्वारा दिये जाने की बात प्रवीण डफाल ने अपनी शिकायत में कही है. इसके साथ ही डफाल के खाते से बजरंगलाल वर्मा नामक व्यक्ति के खाते में 6.75 लाख रूपये क्रेडिट किये गये. यह रकम सोने की बिक्री किये जाने की ऐवज में जमा करने का दावा किया गया. जबकि हकीकत में डफाल ने वर्मा से किसी भी तरह का कोई आर्थिक व्यवहार नहीं किया था और वर्मा को अपने पास का कोई सोना भी नहीं बेचा था. ऐसे में यह पूरा व्यवहार ही संदेहास्पद रहने का आरोप लगाते हुए प्रवीण डफाल ने राजापेठ पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर पुलिस ने यूनियन बैंक की राजापेठ शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ-साथ शहर के एक सराफा व्यवसायी को भी अपने राडार पर लिया है.