* 25 हजार से 1 लाख रुपए तक बाकी
अमरावती/दि.18– संपत्ति कर वसूली के लिए मनपा ने वित्त वर्ष के अंतिम माह में अभियान छेड रखा है. ऐसे में नई जानकारी समाने आई है कि 522 संपत्ति ऐसी है जिन पर 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक बकाया है. जिससे कुल रकम मनपा की संपत्ति कर की आमदनी का 10 फीसद बताई गई है. सर्वाधिक 242 संपत्ति मनपा के जोन क्रमांक 2 में रहने की जानकारी मिल रही है.
वित्त वर्ष आगामी 31 मार्च को पूर्ण हो रहा है. मनपा ने गत 31 दिसंबर तक संपत्ति कर का भुगतान करनेवालों को 100 प्रतिशत दंड व ब्याज माफी का ऑफर दिया था अभी भी 28 फरवरी तक ब्याज और दंड में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.
इस बीच बताया गया कि 522 करदाता ऐसे है जो टैक्स का भुगतान नहीं कर रहे. जिससे उन पर दिनोदिन टैक्स की राशि बढकर 25 हजार से 1 लाख रुपए तक पहुंच गई है. इसमें जोन क्रमांक 1 के 43, जोन 3 के 192, जोन 4 के 22 और जोन 5 के 23 संपत्तिधारक है. यह रकम कुल टैक्स का 10 प्रतिशत है. इनमें भी 287 लोगों पर 1 लाख रुपए से अधिक हाउसटैक्स बकाया है. यह लोग टैक्स अदा कर दे तो मनपा को आज ही 2 करोड 87 लाख रुपए की आमदनी हो जाए. 50 हजार बकाया की 100 संपत्तिधारकों की सूची है. ऐसे ही 135 लोग ऐसे है जिन पर संपत्तिकर के 25 हजार या उससे अधिक बकाया है.
* क्या कहते हैं आयुक्त
आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने कहा कि, संपत्ति कर बकाया रहनेवालों को जप्ती की नोटिस भेजी गई है. फरवरी की डेड लाइन दी गई है इसके बाद भी टैक्स न भरनेवालों पर जप्ती कार्रवाई की जाएगी.